वजीरगंज /गोंडा । क्षेत्र के बभनी में स्थित मां यशोदा पब्लिक स्कूल सहित क्षेत्र में कांग्रेस पार्टी के विधानसभा प्रत्याशी विनोद प्रधान ने जनसंपर्क करते हुए स्थानीय लोगों को कांग्रेस पार्टी की महिलाओं के लिए प्रतिज्ञाएं बताईं। उन्होंने बच्चियों को संबोधित करते हुए बताया कि" लड़की हूं लड़ सकती हूं" नारे के साथ टिकटों में महिलाओं की 40% हिस्सेदारी, छात्राओं को स्मार्टफोन और स्कूटी, सालाना 3 गैस सिलेंडर मुफ्त, महिलाओं के लिए फ्री बस यात्रा, नए सरकारी पदों में आरक्षण प्रावधानों के अनुसार 40% महिलाओं का आरक्षण, 1000 प्रतिमाह वृद्धा, विधवा पेंशन, आंगनबाड़ी और आशा बहुओं को 10000 प्रतिमाह मानदेय, प्रदेश में वीरांगनाओं के नाम पर 75 दक्षता विद्यालयों की स्थापना के साथ बताया कि किसानों का पूरा कर्जा माफ, 2500 में गेहूं धान, 400 पाएगा गन्ना किसान, बिजली बिल सबका हाफ होगा, कोरोना काल का बकाया साफ होगा, दूर करेंगे कोरोना की आर्थिक मार, परिवार को देंगे 25000, 2000000 युवाओं को सरकारी रोजगार, संविदा कर्मियों और ठेका कर्मियों का नियमितीकरण, कोई भी हो बीमारी मुफ्त होगा 1000000 रुपयों तक का इलाज सरकारी आदि कांग्रेस की प्रतिज्ञाओं से अवगत कराते हुए आने वाले 2022 के चुनाव में कांग्रेस पार्टी के पक्ष में मतदान की अपील की।
कांग्रेस पार्टी प्रत्याशी ने जनसम्पर्क कर बताया पार्टी का एजेंडा
युग जागरण न्यूज़ नेटवर्क