सलमान से पहली बार मिलने पर सुष्मिता ने कर दिया था कुछ ऐसा, भाईजान ने सुनाया था किस्सा

 युग जागरण न्यूज़ नेटवर्क

सलमान खान का एक वीडियो क्लिप इन दिनों वायरल हो रही है जिसमें सलमान ने सुष्मिता सेन के साथ अपनी पहली मुलाकात को याद किया था। जिनके साथ उन्होंने कई फिल्मों में को-आर्टिस्ट काम किया था। सुष्मिता को उनके वीडियो मैसेज की एक पुरानी क्लिप में सलमान को ये खुलासा करते हुए दिखाया गया है कि जब वो पहली बार मिले थे तो सुष्मिता ने सलमान से बात तक नहीं की थी। सलमान ने कहा कि वो डेविड धवन की ‘बीवी नंबर 1’ के सेट पर सुष्मिता का इंतजार कर रहे थे। जब वो दो घंटे देरी से पहुंचे और सुष्मिता से अपना परिचय दिया, तो उन्होंने स्पष्ट रूप से एक रवैये के साथ प्रतिक्रिया जाहिर की। सुष्मिता के बारे में अपना एक यादगार किस्सा शेयर करते हुए, सलमान ने कहा था कि, “एक दिन मैं सेट पर देर से आता हूं, शूटिंग के पहले दिन, 11 बजे।  सुष्मिता सेन सुबह 9 बजे से वहीं थीं।  

तो जिस समय मैं सेट पर गया और कहा ‘हाय सुश’- वो पहली बार था जब मैं सुश से मिल रहा था। ‘हाय सुश, आप कैसे हैं सुश? और वो सिर्फ मेरी तरफ अपना हाथ हिलाती है, वो ‘हुह’ करती है और वहां से चली जाती है।”“तो मैंने मुड़कर डेविड धवन से पूछा, ‘उसे क्या समस्या है, यार? वो मुझे एटीट्यूड क्यों दिखा रही है?’ वो कहते हैं कि, ‘वो 9 बजे से यहां मेकअप के साथ तैयार है।  यानी उसे 7 बजे उठना था।  मैंने कहा, ‘वो मेरी समस्या नहीं है।  मैंने तुमसे कहा था कि मैं 11-11.30 के आसपास रहने वाला था।’ और फिर वो हमारी पहली मुलाकात थी।’ सुष्मिता सेन और सलमान खान ने ‘तुमको ना भूल पाएंगे’ और ‘मैंने प्यार क्यूं किया’ जैसी फिल्मों के लिए भी काम किया है।