रवि शास्त्री : जसप्रीत बुमराह को नहीं बनाया जाना चाहिए टीम इंडिया का कप्तान

युग जागरण न्यूज़ नेटवर्क

विराट कोहली ने 15 जनवरी को टेस्ट क्रिकेट की कप्तानी छोड़ने का ऐलान कर दिया था, अब टेस्ट टीम की कमान किसके हाथ जाएगी इसको लेकर लगातार चर्चा हो रही है। टीम इंडिया के पूर्व हेड कोच रवि शास्त्री का मानना है कि भारतीय टेस्ट टीम का कप्तान जसप्रीत बुमराह को नहीं बनाया जाना चाहिए। वैसे माना जा रहा है कि रोहित शर्मा तीनों फॉर्मेट में ही टीम इंडिया की कमान संभालेंगे। रोहित को पहले ही टी20 और वनडे इंटरनेशनल टीम की कप्तानी सौंपी जा चुकी है। केएल राहुल को वनडे और टी20 का उप-कप्तान बनाया गया है। टेस्ट टीम की कप्तानी के लिए केएल राहुल, ऋषभ पंत का नाम भी सामने आ चुका है, इसके अलावा बुमराह भी कह चुके हैं कि अगर मौका मिला तो वह कप्तानी करने के लिए तैयार हैं।

शोएब अख्तर के साथ बातचीत के दौरान रवि शास्त्री ने बुमराह को कप्तानी दिए जाने को लेकर कहा, 'नहीं, मैंने कभी इस बारे में सोचा ही नहीं। भारत में कप्तानी के लिए हमारे पास काफी ऑप्शन मौजूद हैं। भारत में तेज गेंदबाज के लिए कप्तान बनना मुश्किल होगा। एक तेज गेंदबाज कप्तान को ऑलराउंडर होना ही चाहिए या फिर वह बॉब विलिस जैसा होना चाहिए।'

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीन मैचों की टेस्ट सीरीज के दूसरे मैच में जब विराट कोहली चोटिल हो गए थे, तब केएल राहुल ने कप्तानी की थी और जसप्रीत बुमराह को उप-कप्तान बनाया गया था। टीम इंडिया में 2021 टी20 वर्ल्ड कप से ही कप्तानी को लेकर विवाद चल रहा है। विराट ने टी20 वर्ल्ड कप से ठीक पहले कहा कि वह इस टूर्नामेंट के बाद इस फॉर्मेट की कप्तानी छोड़ देंगे लेकिन वनडे और टेस्ट टीम की कमान संभाले रखेंगे। दक्षिण अफ्रीकी दौरे से पहले बीसीसीआई ने रोहित शर्मा को वनडे टीम की कप्तानी भी सौंप दी। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज 1-2 से गंवाने के बाद विराट ने टेस्ट कप्तानी भी छोड़ दी।