मार्टीनगंज-आजमगढ़ : आजमगढ़ जिलाधिकारी चुनावी तैयारियों को देखते हुए निरीक्षण किया और मार्टिनगंज उपजिलाधिकारी को दिया चेतावनी कहा वरासत प्रणाली में 3000 लंबित मिले।और तहसील परिसर में उपस्थित कर्मचारियों व पब्लिक को बिना मास को देख उपजिलाधिकारी पर भड़के डीएम साहब कहा नहीं हो रही कोविड-19 नियमो का पालन कहा एस डी एम व क्षेत्राधिकारी बिना मास के लोगों को चिन्हित कर f.i.r. करें।और चुनाव के लिए रोड मैप की जानकारी जहां जहां पर है वहां पर शौचालय और हर बूथ पर स्पष्ट नाम लिखा होना चाहिए और सभी ग्राम प्रधानों को सूचना देंगे वही उपजिलाधिकारी मार्टिनगंज को सख्त निर्देश दिया कहा कि हर 10 दिन पर हम आएंगे एक कमियां मिली तो बर्दाश्त नहीं होगी खासकर के हर गांव में वैक्सीन हंड्रेड परसेंट होनी चाहिए जिसका फीडबैक जल्द हमें दें।और उपस्थित आबकारी विभाग के अधिकारियों को कहा कि किसी भी गांव में अवैध रूप से शराब पकड़ी जाती है तो संबंधित लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी इसके बाद जिलाधिकारी ने निर्वाचन के लिए पोलिंग बूथ को देखा उसके बाद जहां पर फोर्स रुकने की ब्यवस्था बाबा बैजनाथमहाविद्यालय का निरीक्षण किया और कहा कि जहां कहीँ भी खिड़कियां टूटी हो उनको ठीक करवा दे।और तहसील के बगल में बने साधन सहकारी समिति बनगाव में धान के क्रय केंद्र की शिकायत की जांच की जहां क्रय केंद्र सचिव ने कहा कि मिलर द्वारा समय पर ध्यान नहीं दिया जा रहा है जिससे पर्याप्त मात्रा में बोरा नही मिल रहा है वहीं पत्रकारों के सवाल पर डीएम ने कहा उपजिलाधिकारी मार्टीनगंज क्षेत्र के समस्त खाद विक्रेताओं की सूची तैयार कर कार्यवाही करें जो जबर्दस्ती यूरिया के साथ जिंक बेच रहे हैं।
यूरिया के साथ जबरस्ती जिंक बेचने वाले दुकानदारों को जांच कर कार्यवाही करें उपजिलाधिकारी
युग जागरण न्यूज़ नेटवर्क