गीता गोष्ठी में धीर पुरुष पर हुई चर्चा

 युग जागरण न्यूज़ नेटवर्क 

गोण्डा । मालवीय नगर स्थित राम लीला मैदान नवनिर्मित शिव मंदिर में आयोजित रविवारीय गीता गोष्ठी में अध्याय 2 के श्लोक 9 से 20 तक का पाठ जनार्दन सिंह की उपस्थिति में हुई। अध्यात्म प्रेमी उत्तम शुक्ल ने मधुर स्वर में श्लोकों का गायन किया। गीता प्रेमियों ने श्लोक पर चर्चा  करते हुए विचार व्यक्त किया। हे पुरुष श्रेष्ठ ! दु:ख-सुख को समान समझने वाले जिस धीर पुरुष को ये इन्द्रियाँ और विषयों के संयोग व्याकुल नहीं करते, वह मोक्ष के योग्य होता है। गोष्ठी में धीर पुरुष की परिभाषा एवं गुण पर विस्तार से चिंतन हुआ। जिस पर सभी उपस्थित विद्वानों ने अपना अपना  मत एवं विचार रखे। इस अवसर पर प्रमुख रूप से के के श्रीवास्तव, सत्यदेव शुक्ला, पंकज दुबे, धीरेंद्र पांडेय, अनिल सिंह, कृष्णानंद त्रिपाठी, कुंदन सिंह, विवेक तिवारी, अमित सिंह, राम प्रह्लाद, पंडित सच्चिदानंद, ऋषभ सिंह, दीनानाथ त्रिवेदी, सुरेश, शैलेन्द्रकुमार श्रीवास्तव,अशोक जायसवाल, कुंदन सिंह एवं पंकज मिश्र उपस्थित रहे।