मुबारकपुर आजमगढ़। पुलिस अधीक्षक आजमगढ़ श्री अनुराग आर्य द्वारा आगामी विधानसभा चुनाव के दृष्टिगत जहरीली शराब बनाने, बेचने की रोकथाम हेतु अपराधियो के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में दिनांक –11.01.2022 की रात्रि थाना मुबारकपुर व स्वाट टीम द्वितीय/सर्विलांस टीम द्वारा सठियांव चौराहे पर मौजूद थे कि सूचना प्राप्त हुई कि कुछ व्यक्ति ग्राम गजहड़ा स्थित कांशीराम आवास में जो ब्लाक खाली पड़ा है अथना सुनसान में है, वही पर नकली शराब बना रहे है कि उक्त सूचना पर मौके पर पहुचे तो देखा गया कि एक कमरे में तीन व्यक्ति बड़ी मात्रा में शराब बनाने का कार्य कर रहे है, जिनके पास से 2143 लीटर नकली शराब (12 पेटी) बरामद हुआ तथा शराब बनाने के अन्य उपकरण व शराब को तीब्र करने का केमिकल भी बरामद हुआ पकड़े गये तीनों व्यक्तियों ने अपना नाम क्रमशः 1.परमा चौहान पुत्र स्व0 रामानन्द चौहान ग्राम भीरा शिवनगर थाना घोसी जनपद मऊ, 2. गौरव चौहान पुत्र परमा चौहान ग्राम भीरा शिवनगरथाना घोसी जनपद मऊ 3. हरिशंकर यादव उर्फ छोटू यादव पुत्र बाबूनन्दन यादव ग्राम ससना बहादुरपुर थाना उभाव जनपद बलिया बताये। जिन्हे समय करीब 03.40 बजे गिरफ्तार किया गया तथा इनके दो साथी मौके अन्धेरे का फायदा उठाकर भागनें में सफल रहें। जिसके सम्बन्ध थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 – 14/2022 धारा 420,467,468,471,272,273 भा0द0वि व धारा 60/72 आबकारी अधिनियम व धारा 63 कापी राईट एक्ट व धारा 104 ट्रेडमार्क अधिनियम पंजीकृत कर चालान मा0 न्यायालय किया गया।
नकली जहरीली शराब बनाने की फैक्ट्री का भण्डाफोड़, भारी मात्रा में शराब व शराब बनाने का उपकरण बरामद, 3 नफर अभियुक्त शराब बनाते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार
युग जागरण न्यूज़ नेटवर्क