Sakat Chauth 2022 : हिन्दू धर्म में माघ कृष्ण चतुर्थी को संकट चौथ या तिल चौथ कहा जाता है। सकट चौथ के दिन गणेश जी की पूजा का विधान है। वहीं धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, संतान की लंबी आयु और मनोकामना पूर्ति के लिए सकट चौथ का व्रत किया जाता है। वहीं तिल चौथ के दिन कुछ विशेष उपाय करने से आपके सारे काम बन जाते हैं। तो आइए जानते हैं सकट चौथ पर सुपारी के इन विशेष उपायों के बारे में...
सकट चौथ व्रत 2022 शुभ मुहूर्त
सकट चौथ व्रत सकट चौथ व्रत शुक्रवार 21 जनवरी 2022
चतुर्थी तिथि प्रारंभ 21 जनवरी 08:50 एएम
चतुर्थी तिथि समाप्त 22 जनवरी 09:15 एएम
सकट चौथ के उपाय
धन की प्राप्ति के लिए एक लाल कपड़े पर श्रीयंत्र रखें। उसके बीच में एक सुपारी रखें। और अब गणेश जी के साथ सुपारी का भी पूजन करें। पूजन के बाद इस सुपारी को लाल रंग के कपड़े में ही लपेट कर अपनी तिजोरी या धन क्षेत्र में रख लें।
अगर आपकी तरक्की नहीं हो रही है तो आप आज सकट चौथ के दिन घर के पूर्व-उत्तर दिशा में सुपारी रखें। और सुपारी को चांदी के किसी पात्र में रखें। और प्रतिदिन इसे धूप-दीप दिखाएं। ऐसा करने से आपको आश्चर्यजनक लाभ होंगे।
सकट चौथ का व्रत फलाहारी रखना चाहिए। ऐसा करने से रोगों से मुक्ति मिलती है। और आपको निरोगी काया प्राप्त होती है।
सकट चौथ के दिन शाम के समय चंद्रमा को अर्घ्य दें। इस दौरान गणेश जी का ध्यान अवश्य करें।
मनोवांछित फलों की प्राप्ति के लिए सकट चौथ के दिन आपको ढाई सूड़ वाले गणपति की पूजा करनी चाहिए।
मनचाही नौकरी के लिए सकट चौथ के दिन गणेश जी को दो इलायची और दो सुपारी अवश्य चढ़ाएं।
घर में सकारात्मक ऊर्जा लाने के लिए पूजा के स्थान पर एक सुपारी और तांबे के लोटे में गंगाजल भरकर रखें। और साथ ही इसमें दक्षिणा भी रखें।
संतान की लंबी आयु के लिए और सलामती के लिए सकट चौथ के दिन तिल और गुड़ से बनी मिठाई का गणेश जी को भोग लगाना चाहिए। गणपति को सकट चौथ के दिन लड्डू, दूर्वा और पीले फूल चढ़ाने से गभवान गणेश की विशेष कृपा प्राप्त होती है।
जीवन में आ रही परेशानियों से छुटकारा पाने के लिए आप ओम गं गणपतये नमः मंत्र का एक माला जाप अवश्य करें। इससे आपको जीवन में आ रही सभी परेशानियों से निजात मिलती है।