राजनीति का सूरमा तोड़ सकता है भाजपा का तिलिस्म

युग जागरण न्यूज़ नेटवर्क

अनिल श्रीवास्तव/रमेश शर्मा

सजातीय बंधुओं का व्यवहार करेगा विपक्ष पर वार

ईमानदार चेहरे को हर कोई करना चाहता है पसंद

यमुना कछार में बड़ी रिश्तेदारियो के होने का मिल सकता है राज्यसभा सदस्य को लाभ

चुनावी समर भूमि के कर्ण नहीं अर्जुन साबित हो रहे हैं विशंभर प्रसाद निषाद

फतेहपुर। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव एवं राज्यसभा सदस्य विशंभर प्रसाद निषाद ने पार्टी का आयाह शाह विधानसभा में जीत का परचम लहराने के लिए गांव-गांव अपने समर्थकों के साथ तूफानी दौरा कर रहे हैं। श्री निषाद की सजातीय मतदाताओं में बहुत जबरदस्त छवि बनी हुई है और उनकी अधिकांश रिश्तेदारी यमुना कछार में है इसका पूरा फायदा उनको मिलता नजर आ रहा है। मालूम रहे कि राज्यसभा सदस्य का इस जनपद से पुराना ताल्लुक है और वह इस जनपद में परिचय के मोहताज नहीं है। पिछले लंबे अरसे से इस जनपद की जमीन पर राजनीति की अलख जगाने वालों में विशंभर प्रसाद निषाद का एक बड़ा चेहरा समाज के लोगों के सामने उभर आता है। राजनीति में ईमानदारी की मिसाल कायम करने वाले इस चेहरे की समाज के हर लोग बढ़-चढ़ कर कद्र करते हैं। समाजवादी पार्टी राष्ट्रीय महासचिव एवं राज्यसभा सदस्य विशंभर प्रसाद निषाद ने इस जनपद की राजनीति बहुजन समाज पार्टी से लोकसभा का चुनाव लड़ा था और इस सीट को बसपा के खाते में डालने का काम किया था। जबरदस्त लोकप्रियता के चलते समाजवादी पार्टी के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव ने श्री निषाद को गले लगा लिया था और पूर्व मुख्यमंत्री के सपनों को साकार करने में श्री निषाद पूरी तरह से खरे उतरे थे। इसीलिए उनकी कठोर तपस्या से प्रसन्न होकर पूर्व मुख्यमंत्री एवं समाजवादी पार्टी के राजनीति के पुरोधा कहे जाने वाले मुलायम सिंह यादव ने उनको राज्यसभा पहुंचाने का काम किया है। अयाह शाह विधानसभा में उनकी अपनी मतदाताओं के बीच जबरदस्त लोकप्रियता भाजपा का किला ढाने पर सफलता हासिल कर सकती है।