गोंडा। भाजपा के एक विधायक को लेकर जिले के दो राजनीतिक दिग्गजों में सियासी घमासान छिड़ता हुआ नजर आ रहा है। पहले एक ने भाजपा अध्यक्ष को पत्र लिखकर गौरा विधायक पर आरोपों की झड़ी लगाते हुए आगामी विधानसभा चुनाव में उनका टिकट काटने की गुजारिश किया। बाद में दूसरे ने गौरा विधायक का पक्ष लेते हुए भाजपा अध्यक्ष को पत्र लिखकर पहले दिग्गज के कार्यकाल की पोल खोलने का काम किया। इसी विरोधाभासी पत्राचार के व्यवहार ने एकबार फिर पुराने राजनीतिक प्रतिद्वंदियों को एक दूसरे के सामने लाकर खड़ा कर दिया है। इस तरह से दोनों सियासी दिग्गजों में वर्चस्व की लड़ाई छिड़ती दिखाई पड़ रही है। इसने भीषण ठंडक में जिले की सियासी पारे में उबाल लाते हुए गरमाहट पैदा कर दिया है। देखते है कि आगामी विधानसभा चुनाव तक दोनों सियासी दिग्गजों का लेटर घमासान क्या क्या नये गुल खिलाता है। जिले की जनता को इसका बेसब्री से इंतजार रहेगा।
भाजपा विधायक को लेकर पुराने प्रतिद्वंद्वी दो सियासी दिग्गज आये आमने सामने
युग जागरण न्यूज़ नेटवर्क