-नामांकन के दिन ही तहसील अधिवक्ता एसोसिएशन का अध्यक्ष चुना जाना हो गया तय
-सहमंत्री उदयभान के खिलाफ भी नहीं उतरा कोई उम्मीदवार, हों जायेंगे निर्विरोध निर्वाचित
-मंत्री के लिये तीन, उपाध्यक्ष, कोषाध्यक्ष व आडिटर पद के लिये दाखिल हुए दो-दो पर्चे
मऊ जनपद के मुहम्मदाबाद गोहना तहसील अधिवक्ता एसोसिएशन की नई इकाई के वार्षिक चुनाव के लिये मंगलवार को नामांकन हुआ। विभिन्न पदों के लिये 14 अधिवक्ताओं ने नामांकन पत्र दाखिल किया। सबसे बड़ी बात यह रही कि अध्यक्ष पद के लिये पर्चा दाखिला करने के दिन ही वरिष्ठ अधिवक्ता एजाज अहमद का झंडा बुलंद हो गया। नामांकन करने वालों में एकमात्र अधिवक्ता एजाज अहमद ही रहे। 10 बजे से शुरु हुई नामांकन प्रक्रिया के आखिरी समय दोपहर 2 बजे तक इस पद के लिये दूसरा नामांकन नहीं आया। ऐसे में एजाज अहमद का अध्यक्ष चुना जाना तय हो गया। सह मंत्री पद पर भी एकमात्र उदयभान एडवोकेट का पर्चा भरे जाने के चलते उनका भी निर्विरोध निर्वाचन तय है।
मंत्री पद के लिये तीन का नामांकन
मंत्री पद के लिये उमाशंकर यादव, लालजी व फिरोज अहमद ने नामांकन किया। उपाध्यक्ष के लिये संजय शर्मा, अली शमशाद जैदी का पर्चा दाखिल हुआ। कोषाध्यक्ष पद के लिये आफताब अहमद व अर्से आलम ने नामांकन किया। आडिटर के लिये श्यामलाल व मनौव्वर के पर्चे दाखिल हुए। सदस्य कार्यकारिणी के लिये गुलाब चन्द, मिथिलेश व आफताब अहमद ने पर्चा भरा।
नामांकन पत्रों की जांच 30 को
चुनाव अधिकारी एडवोकेट आबिद एजाज ने बताया कि 30 दिसंबर को सुबह 10 बजे से दो बजे तक नामांकन पत्रों की जांच की जाएगी। एक जनवरी की सुबह 10 से दोपहर दो बजे तक मतदान होगा। उसी दिन तीसरे पहर तीन बजे से मतगणना की जाएगी। इस दौरान एल्डर कमेटी के चेयरमैन शब्बीर अहमद, सहायक निर्वाचन अधिकारी महेंद्र राय, खालिद जमाल खान, लालबहादुर, आफताब अहमद आदि मौजूद रहे।