अतरौलिया आजमगढ़। पुलिस अधीक्षक आजमगढ अनुराग आर्य द्वारा वांछित/चोरी की मोटसाईकल से सम्बन्धित अभियुक्तो की गिरफ्तारी हेतु चलाये गये अभिय़ान के क्रम में दिनांक 29.12.21 को उ0नि0 शैलेश कुमार यादव मय हमराह द्वारा मोहननगर बाजार के सामने हाईवे पर संदिग्ध व्यक्ति व सदिग्ध वाहन की चेकिंग कर रहे थे कि कुछ समय पश्चात एक मोटर साइकिल से सवार दो व्यक्ति आते हुए दिखाई दिये जिन्हे रोकने का प्रयास किया गया तो गाडी रोककर भागने का प्रयास करने लगे तो वाहन चेकिग मे लगे हमराह के सहयोग से दौडाकर पकड लिया गया। पकडे गये व्यक्ति का नाम पता पूछने पर तो पकडे गये व्यक्ति ने अपना नाम आदित्य कुमार पुत्र राजेश कुमार निवासी ग्राम हजपुरा थाना कटका जि0 अम्बेडकरनगर उम्र करीब 19 वर्ष व दुसरा आपचारी जि0 आजमगढ़ उम्र करीब 17 वर्ष बताया। मौके पर मौजूद मोटर साइकल पर रजिस्ट्रेशन नम्बर नही है जिसका चेचिस नम्बर MBL1A5EMF9D23500 व इंजन नं0 VA05E0F9D23065 अंकित है। अभियुक्त को समय करीब 8.35 बजे हिरासत पुलिस में लिया गया। बरामद मोटर साइकिल को कब्जा पुलिस मे लिया गया। गिरफ्तार अभियुक्त/ बाल अपचारी किशोर के विरुद्ध नियमानुसार कार्यवाही की जा रही है।
चेकिंग के दौरान चोरी की मोटरसाईकिल बरामद, एक अभियुक्त गिरफ्तार व एक अपचारी
युग जागरण न्यूज़ नेटवर्क