झिली डालाबेहड़ा ने राष्ट्रमंडल भारोत्तोलन चैंपियनशिप में जीता रजत पदक

युग जागरण न्यूज़ नेटवर्क

भारत की झिली डालाबेहड़ा (49 किग्रा) ने बुधवार को राष्ट्रमंडल भारोत्तोलन चैंपियनशिप में रजत पदक जीता। डालाबेहड़ा ने 167 किग्रा (73+94) का कुल वजन उठाया जिससे वह नाईजीरिया की पीटर स्टेला किंग्स्ले से पीछे रही जिन्होंने कुल 168 किग्रा (72 + 96) का वजन उठाया। झिली ओलंपिक में रजत पदक जीतने वाली मीराबाई चानू के वजन वर्ग में हिस्सा ले रही थीं।