बाबा धाम के दरबार में श्रद्धालुओं की भारी भीड़, पहली जनवरी को जलार्पण कूपन से

युग जागरण न्यूज़ नेटवर्क 

कड़ाके की ठंड के बीच बाबाधाम के दरबार में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ जुट रही है। छुट्टियों के साथ नववर्ष के आगमन को लेकर हर दिन बाबा मंदिर में श्रद्धालुओं के साथ बंगाली सैलानियों का जुटान हो रहा है। भीड़ को देखते हुए बाबा मंदिर प्रभारी सह एसडीओ दिनेश कुमार यादव ने जानकारी दी है कि श्रद्धालुओं को बेहतर सुविधा दिलाने के उद्देश्य से शीघ्र दर्शनम् काउंटर जलसार पार्क में बनाया गया है, ताकि श्रद्धालु सामाजिक दूरी के साथ कोविड नियमों का अनुपालन करते हुए शीघ्र दर्शनम् कूपन आसानी से प्राप्त से कर सकें।

एसडीओ ने पंडा-पुरोहित समाज के साथ श्रद्धालुओं से आग्रह किया है कि पहली जनवरी को जलसार पार्क स्तित काउंटर से शीघ्र दर्शनम् कूपन प्राप्त कर बाबा पर जलार्पण करें। वर्तमान में श्रद्धालुओं को 500 रुपए में कूपन मुहैया कराया जाएगा। पौष कृष्ण पक्ष एकादशी पर गुरुवार को भी मंदिर में श्रद्धालुओं का जुटान हुआ।

बाबा वैद्यनाथ मंदिर प्रात: पांच बजे खुलने के बाद परंपरा के अनुसार पुरोहितों की ओर से कांचा जल पूजा की जाती है। बाबा मंदिर प्रांगण स्थित चन्द्रकूप के जल से बाबा की कांचा पूजा की जाती है। वहीं सरकारी पूजा की जाती है। हर दिन विधिपूर्वक सरकारी पूजा की जाती है। उसके बाद आम श्रद्धालुओं को जलार्पण के लिए बाबा वैद्यनाथ मंदिर गर्भगृह भेजा गया। जलार्पण करने पहुंचे श्रद्धालुओं की लंबी कतार फुट ओवर ब्रिज पर लगी रही।