लखनऊ। लखीमपुर से लखनऊ विभागीय कार्य आए एक उपनिरीक्षक की लखनऊ कमिश्नरेट के हसनगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत निराला नगर में दबंगों के द्वारा सरेराह पिटाई कर दी गई। दबंगों के द्वारा बावर्दी दरोगा की पिटाई किए जाने और कंधे पर लगे स्टार नोचे जाने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो हड़कम्प मच गया लखनऊ पुलिस तत्काल ही मुस्तैद मुद्रा में नजर आई और पीड़ित दरोगा की तहरीर पर चार लोगों को नामजद करते हुए 6 लोगों के खिलाफ डकैती समेत अन्य कई धाराओं में मुकदमा दर्ज किया और 4 लोगों को गिरफ्तार भी कर लिया। एडीसीपी प्राची सिंह का कहना है कि लखीमपुर में तैनात उप निरीक्षक विनोद कुमार अपनी कार से लखनऊ सरकारी काम से आए थे। गुरुवार की रात हसनगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत निराला नगर के पास उनकी कार रेजिडेंट होटल के पास प्रियांक नाम के युवक की कार से मोटरसाइकिल को बचाने के चक्कर में टकरा गई। कार की टक्कर के बाद मैरिज हाल में मौजूद प्रियांक के अन्य साथी बाहर निकल कर आए और बावर्दी दरोगा को विनोद कुमार को सरेराह थप्पड़ मारे और उनके कागजात छीनने का प्रयास भी किया। एडीसीपी प्राची सिंह के अनुसार रेजिडेंट होटल में प्रियांक के रिसेप्शन की पार्टी चल रही थी उन्होंने बताया कि लखीमपुर के उप निरीक्षक विनोद कुमार की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया गया और उनकी पिटाई करने वाले प्रियांक माथुर, आशीष शुक्ला, प्रांजुल माथुर और प्रविंद्र को गिरफ्तार कर लिया गया। सरेराह दरोगा को थप्पड़ मारने वाला आशीष शुक्ला ऑनलाइन बिजनेस का काम करता है। बताया जा रहा है कि दरोगा से मारपीट की घटना गुरुवार की देर रात की है दरोगा की पिटाई का जब सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल हुआ तो हड़कंप मच गया लखनऊ पुलिस हरकत में आई और वर्दीधारी दरोगा पर हमला करने वाले 4 दबंगों को गिरफ्तार कर लिया हालांकि मुकदमे में दो अन्य अज्ञात भी शामिल हैं जिनकी गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं। पुलिस वहां लगे सीसीटीवी कैमरों की मदद से उन सभी लोगों के चेहरों को पहचानने का प्रयास कर रही है जिन्होंने मामूली एक्सीडेंट के बाद वर्दीधारी दरोगा पर हमला किया था। हसनगंज थाना क्षेत्र में मामूली एक्सीडेंट के बाद वर्दीधारी दरोगा पर दुस्साहसिक हमला करने वाले दबंगों के साहस को देखकर ऐसा लग रहा था कि मानो वो किसी दरोगा की नहीं बल्कि किसी आम आदमी की पिटाई कर रहे हो बताया जा रहा है कि दरोगा पर हमला करने वाले दबंग भी हाई प्रोफाइल घराने से ताल्लुक रखते हैं लेकिन उनकी यह गलती न उन्हें माफी देने लायक है और ना ही उनकी हिमायत करने लायक है क्योंकि उन्होंने वर्दीधारी दरोगा पर गालियों की बौछार के साथ ही मारपीट करते हुए गंभीर अपराध कार्य किया है। पुलिस अब यह पता लगाने का प्रयास कर रही है कि दरोगा पर हमला करने वाले लोगों का कोई अपराधिक इतिहास है या नही है।
लखनऊ में दबंगों के हौसले बुलंद वर्दीधारी दरोगा को जमकर पीटा
युग जागरण न्यूज़ नेटवर्क