डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने 193 करोड़ की लागत से 235 विकास कार्यों का लोकार्पण व शिलान्यास किया

युग जागरण न्यूज़ नेटवर्क  

संजय जैन

नूरपुर : डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने 193 करोड़ की लागत से 235 विकास कार्यों का लोकार्पण व शिलान्यास करते हुए पूर्ववर्ती सरकारों पर निशाना साधते हुए कहा कि पहले की सरकारों में काम सिर्फ नाम के लिए कागजों पर होता था धरातल पर नहीं जबकि वर्तमान में बीजेपी सरकार द्वारा जितने भी कार्य कराए जा रहे हैं धरातल पर नजर आ रहे हैं।

बुधवार को खालसा इंटर कालेज के मैदान में 12 बजकर 20 मिनट पर उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य का उडनखटोला मैदान में उतरा। उन्होंने सीधे मंच पर पहुंचकर हाथ हिलाकर उपस्थित भीड का अभिवादन किया। इसके उपरांत मंचासीन परिवहन मंत्री अशोक कटारिया, जिलाध्यक्ष सुभाष बाल्मीकि तथा विधायको द्वारा फूल माला पहनाकर जोरदार स्वागत किया गया। 

 इस दौरान  उप मुख्यमंत्री ने अपने भाषण की शुरुआत से पहले जनपद को 193 करोड़ की लागत से 235 विकास कार्यो का लोकार्पण व शिलान्यास कर सौगात दी। इसके अलावा उन्होंने बिजनौर विधानसभा में बालावाली किरतपुर मार्ग 81 करोड़, चांदपुर विधानसभा में चांदपुर बास्टा मार्ग 32.50करोड,धामपुर विधानसभा में नहटौर नूरपुर मार्ग 35 करोड़ की मंजूरी की घोषणा की। इस दौरान उन्होंने पांच हजार लाभार्थियों को आवास,कन्या विद्याधन के चैक,कृषि ऋण,तथा कोरोना काल में मृत सफाई कर्मी नरेश कुमार की पत्नी रंजीता को बीस लाख रुपये का अनुदान अपने हाथो से दिया।  संबोधन में डिप्टी सीएम ने महापुरुषों के सम्मान की बात करते हुए उनके नाम पर जनपद के दो मार्ग  क्रमशः बिजनौर चांदपुर मार्ग महात्मा ज्योतिबा फूले एवं बिजनौर नूरपुर मार्ग माननीय कांसीराम और नूरपुर का सरकारी अतिथि ग्रह जननायक कर्पूरी ठाकुर के नाम करने की घोषणा की। संबोधन के दौरान उन्होंने गैर भाजपा सरकारों में 60 साल में हुए विकास कार्यों की तुलना में भाजपा के महज सात साल के कार्यकाल में कई गुना विकास कार्य होने का दावा किया तथा भारत सरकार की उपलब्धियां गिनाई। उन्होंने सपा,बसपा,कांग्रेस व ओवैसी पर प्रहार करते हुए कहा कि वे यूपी में राज करने का सपना देखना बंद कर दे। क्योंकि भाजपा ने हर गरीब को मकान, शौचालय, बिजली रसोई गैस व राशन पहुचाने का जो कार्य किया है। इससे जनता भाजपा को पसंद कर रही है और विपक्षी डालो को पसंद करना भूल रही है। भाजपा देश व प्रदेश को विकास की ओर ले जा रही है। गैर भाजपा सरकारों मे केवल लूट खसोट हुई है। बिना रिश्वत के ढाई लाख  सरकारी नौकरी देने का काम भाजपा सरकार  ने किया है। संबोधन के समापन से पूर्व उन्होंने आने वाले चुनाव में भाजपा की झोली मे जनपद की आठो सीटे डालने का संकल्प दिलाया। परिवहन मंत्री अशोक कटारिया,धामपुर विधायक अशोक राणा,नहटौर विधायक ओम कुमार, सदर विधायक सुचि मौसम चौधरी,जिला पंचायत अध्यक्ष साकेंद्र प्रताप सिंह आदि मंचासीन रहे । संचालन जिला महामंत्री विवेक कर्णवाल ने किया।

जहां उनका स्वागत भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष सुभाष बाल्मीकि भाजपा नेता सीपी सिंह, आयुष चौहान, संदीप जोशी, अंकित जोशी, धर्मेंद्र जोशी, डॉक्टर बी पी सिंह ,पूर्व राज्य मंत्री महावीर सिंह,  मनु गुप्ता, ब्लॉक प्रमुख श्रीमती आकांक्षा चौहान, विधायक अशोक राणा, विधायक श्रीमती कमलेश सैनी, विधायक सूची चौधरी, विधायक ओम कुमार, पूर्व सांसद भारतेंद्र सिंह आदि ने पुष्प देकर स्वागत किया। सुरक्षा की दृष्टि से जनपद व जनपद के बाहर की भारी फोर्स रही। जिलाधिकारी बिजनौर मौके पर उपस्थित रहे।