आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2021 के पहले सेमीफाइनल में जेसन रॉय की चोट ने इंग्लैंड की टेंशन बढ़ा दी है। काफ इंजरी के चलते जेसन रॉय को बीच टूर्नामेंट में टीम से बाहर होना पड़ा और उनकी जगह रिप्लेसमेंट के तौर पर जेम्स विंस टीम से जुड़ चुके हैं। जेम्स विंस को हालांकि सेमीफाइनल के लिए शायद ही प्लेइंग इलेवन में शामिल किया जाए। सैम बिलिंग्स को रॉय की जगह टीम में जगह मिल सकती है और डेविड मलान या जॉनी बेयरेस्टो में से एक जोस बटलर के साथ पारी का आगाज कर सकते हैं। लीग राउंड में इंग्लैंड टीम ने चार मैच जीते, लेकिन अपने आखिरी मैच में उन्हें दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ हार झेलनी पड़ी। वहीं अगर बात न्यूजीलैंड की करें तो पाकिस्तान के खिलाफ हार झेलने के बाद न्यूजीलैंड ने अपने सभी मैच जीते।
दोनों टीमें जब मैदान पर उतरेंगी, तो फैन्स के दिलों में 2019 वर्ल्ड कप के फाइनल की यादें भी ताजा हो जाएंगी। दोनों टीमों के बीच खिताबी जंग देखने को मिली थी, मैच पहले टाई हुआ, फिर सुपर ओवर भी टाई हुआ। ज्यादा बाउंड्री जड़ने के आधार पर इंग्लैंड वर्ल्ड चैंपियन बना था। ज्यादा बाउंड्री वाले नियम की इस मैच के बाद इतनी आलोचना हुई कि आईसीसी ने यह नियम ही बदल दिया था। वैसे इंग्लैंड अपने प्लेइंग इलेवन में जेसन रॉय की जगह डेविड विली को भी शामिल कर सकता है, जिससे टीम को एक एक्स्ट्रा बॉलिंग ऑप्शन भी मिल जाए। जेसन रॉय की इंजरी से इंग्लैंड के टॉप ऑर्डर को बड़ा झटका लगा है। हालांकि जोस बटलर की फॉर्म इंग्लैंड के लिए सबसे बड़ी राहत की बात है।
बटलर ने अभी तक पांच मैचों में 120 की औसत से 240 रन बनाए हैं। इस टी20 वर्ल्ड कप में इकलौता शतक बटलर के बल्ले से ही निकला है। इंग्लैंड के मिडिल ऑर्डर की बात करें तो मोईन अली और लियाम लिविंगस्टोन को ज्यादा बल्लेबाजी का मौका नहीं मिला है, जो टीम के लिए थोड़ा मुश्किल साबित हो सकता है।
कुछ ऐसा हो सकता है इंग्लैंड का संभावित प्लेइंग XI
जोस बटलर, जॉनी बेयरेस्टो, डेविड मलान, मोईन अली, इयोन मोर्गन (कप्तान), सैम बिलिंग्स, लियाम लिविंगस्टोन, क्रिस वोक्स, क्रिस जोर्डन, मार्क वुड, आदिल राशिद।