भारत और न्यूजीलैंड के बीच पहला टेस्ट मैच बेहद रोमांचक रहा। कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम की पिच पर तेज गेंदबाजों और स्पिनरों दोनों को मदद मिली जबकि बल्लेबाजों को थोड़ा संघर्ष करना पड़ा। दोनों टीमों के बीच पांचवें दिन के अंत तक कड़ी टक्कर देखने को मिली। मैच का रोमांच ऐसा था कि हर ओवर में मैच का पासा पलटता रहा। यही कारण रहा कि इस मैच ने सभी की सांसे थमाए रखीं और फिर मैच के बाद हर किसी ने टेस्ट क्रिकेट के प्रारूप को सर्वश्रेष्ठ बताया।
भारतीय क्रिकेटर दिनेश कार्तिक ने टेस्ट क्रिकेट को परफेक्ट बताया। उन्होंने लिखा, 'एक परफेक्ट टेस्ट मैच! दोनों टीमों की तरफ से शानदार प्रदर्शन। साकारात्मक पहलू को देखें तो टीम इंडिया श्रेयस अय्यर और रविचंद्रन अश्विन के प्रदर्शन से खुश होगी।' मैच के ओपनर मयंक अग्रवाल ने श्रेयस अय्यर के दोनों पारियों के प्रदर्शन की तारीफ़ की। उन्होंने लिखा, 'काफी करीब लेकिन फिर भी दूर। सभी का सराहनीय प्रयास। श्रेयस अय्यर का डेब्यू पर बेहतरीन प्रदर्शन।'
पूर्व विस्फोटक सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने मेहमानों (न्यूजीलैंड टीम) को आखिरी दिन के संघर्षपूर्ण प्रदर्शन के लिए बधाई दी। उन्होंने कहा, 'टेस्ट क्रिकेट सर्वश्रेष्ठ क्रिकेट है। टेस्ट मैच बचाने के लिए न्यूजीलैंड की तरफ से दमदार प्रयास। मुंबई टेस्ट में एक जोरदार टक्कर की उम्मीद है।' ऑस्ट्रेलियाई सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर ने भी टेस्ट मैच की जमकर सराहना की। उन्होंने लिखा, 'टेस्ट क्रिकेट कितना बेहतरीन है। पांच दिन, दोनों टीमों ने बेहतरीन क्रिकेट खेला जो ड्रॉ के साथ खत्म हुआ। इसीलिए हम इसे पसंद करते हैं। मुंबई में होने वाले दूसरे टेस्ट का इंतजार नहीं कर सकता।'