इन ट्रिक्स की मदद से लगाएं परफेक्ट आईलाइनर

युग जागरण न्यूज़ नेटवर्क

मेकअप लुक को कंपलीट करने के लिए आईलाइनर का सही तरह से लगा होना जरूरी होता है। आंखों की सुंदरता को बढ़ाने के लिए भी परफेक्ट आईलाइनर का लगा होना बहुत जरूरी है। कई महिलाएं रोजाना आईलाइनर को लगाना पसंद करती हैं, वहीं कुछ महिलाएं सिर्फ पार्टी में इसे लगाती हैं। ऐसे में उन महिलाओं को कई तरह की परेशानियां होती हैं। कई महिलाओं के हाथ कांपते हैं तो कई की परेशानी ये होती है कि उनकी एक आंख में तो लाइनर सही लग जाता है, लेकिन दूसरी आंख में खराब हो जाता है। ऐसे में जानते हैं कुछ टिप्स एंड ट्रिक्स- 

टिप 1

कई महिलाएं एक ही बार में अच्छे से आईलाइनर लगा लेती हैं, लेकिन अगर आप नई हैं तो आप ऐसी गलती न करें। परफेक्ट लाइनर लगाने के लिए आप छोटे-छोटे हिस्सों को चुनें। 

टिप 2

कई महिलाओं के हाथ आईलाइनर लगाते समय खूब हिलते हैं, ऐसे में अगर आपके साथ भी ऐसा होता है तो आप अपनी कोहनी को किसी चीज का सहारा दे सकते हैं। ऐसा करने से आपका लाइनर सीधा लगेगा। 

टिप 3 

अगर लाइनर लगाते समय आपके हाथ कांपते हैं तो आप पेंसिल आईलाइनर को चुन सकते हैं। लिक्विड लाइनर को लगाना थोड़ा मुश्किल होता है। इसलिए ये जल्दी फैल भी जाता है। ऐसे में आप पेन लाइनर का इस्तेमाल कर सकते हैं। 

टिप 4 

लंबे हेंडल वाले लाइनर को लगाना काफी आसान होता है, क्योंकि इसे आप आसानी से पकड़ सकते हैं। कई लोगों को छोटे हेंडल वाले ब्रश से लाइनर लगाने में परेशानी होती है, ऐसे में आप लंबे हेंडल वाले लाइनर का इस्तेमाल कर सकते हैं।

टिप 5 

सही आईलाइनर लगाने के लिए आप टेप का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके लिए आप छोटे से हिस्से को काटकर अपने आंखों के नीचे टेढ़ा लगाएं। लाइनर लगाने के बाद टेप को हटा दें। इस ट्रिक की मदद से आपको आईलाइनर लगाने में मदद कर सकते हैं। 

 posted by - दीपिका पाठक