सहारनपुर। नकुड रोड स्थित सरदार पटेल आईटीआई पर प्राइवेट आईटीआई एसोसिएशन के द्वारा आयोजित पदयात्रा करके विजय हासिल करने के उपरांत सहारनपुर पहुंचने पर आईटीआई संचालकों ने राष्ट्रीय प्रवक्ता डॉ अशोक मलिक राष्ट्रीय अध्यक्ष बीएस तोमर मध्य प्रदेश अध्यक्ष शैलेंद्र प्रताप सिंह का का जोरदार स्वागत किया।
आईटीआई की थर्ड शिफ्ट बहाल कराने 4 ग्रेड की अनिवार्यता समाप्त कराने और सीबीटी की परीक्षा को परीक्षा केंद्र को जनपद से बाहर परीक्षा केंद्रों को जनपद स्तर पर ही परीक्षा केंद्र कराए जाने को लेकर 26 अक्टूबर से 1 अक्टूबर तक की पदयात्रा राष्ट्रीय प्रवक्ता डॉ अशोक मलिक के नेतृत्व में मध्य प्रदेश के मुरैना से प्रारंभ करके राजस्थान के धौलपुर उत्तर प्रदेश के आगरा मथुरा कोसीकला हरियाणा के पलवल फरीदाबाद होती हुई करीब 350 किलोमीटर की पदयात्रा दिल्ली के जंतर मंतर धरना प्रदर्शन के उपरांत एसोसिएशन के पदाधिकारी व आई के संचालक दिल्ली स्स्थित डीजीटी करोल बाग के कौशल भवन का घेराव किया इसके उपरांत विभाग के मंत्री धर्मेंद्र प्रधान के आवासीय कैंप कार्यालय पर आईटीआई एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने प्रदर्शन किया।
स्वागत समारोह में संबोधित करते हुए राष्ट्रीय प्रवक्ता डॉ अशोक मलिक ने बताया कि 1 नवंबर को ही विभाग ने सीबीटी की परीक्षा केंद्रों को जनपद स्तर पर ही कराने और 15 दिन पूर्व हॉल टिकट प्रवेश पत्र और 1 महीने पूर्व परीक्षा केंद्र के आदेश कर दिए थे।
स्वागत समारोह को संयोजक बीएस तोमर व शैलेंद्र प्रताप ने संबोधित करते हुए कहा की सीबीटी की परीक्षा प्राइवेट कंपनियों का हाथ में नहीं देंगे आईटीआई की परीक्षा विभाग स्वयं कराएं वरना सीटीईटी की परीक्षा का बहिष्कार जारी रहेगा और हम परीक्षा नहीं कराएंगे इसके लिए हमें कोई भी कुर्बानी देनी पड़े हम कुर्बानी देने को तैयार हैं इस अवसर पर प्रवीण चौधरी जिलाध्यक्ष प्रदेश उपाध्यक्ष मनोज चौधरी रमन भारती शराफत खान,मुसतजार मलिक, केडी सैनी,समीर मलिक,संजय गुप्ता, राहुल यादव, अशोक, प्रमोद, संदीप ,मनोज तिवारी, हरीश सुधीर चोपड़ा, अजय मलिक, प्रदीप, सुशील तोमर ,अनूप, विनोद आदि उपस्थित रहे।