बबेरु/बाँदा।जनपद के ब्लाक बबेरु की ग्राम पंचायत औगासी में ग्राम पंचायत अधिकारी एवं ग्राम प्रधान ने 20 जुलाई 2020 को मनरेगा योजना से जलील के मकान से लेकर मुमताज के मकान सीसी रोड के नाम से धन निकाल कर गबन कर गए। इतना ही नही मजदूरों का मास्टर रोल भरकर मजदूरों के हक में सरेआम डांका डाला। विश्व हिंदू महासंघ के मंडल प्रभारी ने डीएम बाँदा से 26 नवंबर को शिकायत किया। शिकायत की भनक लगते है कि खंड विकास अधिकारी ने मशीन से 27 नवंबर को सीसी रोड बनवा डाली है।
बबेरु ब्लाक के ग्राम पंचायत औगासी पर गांव के ही जलील के घर से मुमताज के घर तक सीसी सड़क के निर्माण के लिए ग्राम पंचायत अधिकारी एवं ग्राम प्रधान ने मनरेगा योजना से फर्जीवाड़ा करके 20 जुलाई को धन मैटेरियल के नाम का निकालकर गबन कर गए। वही मजदूरों के नाम मास्टर रोल भरकर मजदूरी का भी धन निकालकर डकार गए। इधर एक साल तीन माह बीतने के बाद विश्व हिंदू महासंघ के मंडल प्रभारी शिवविलाश शर्मा ने गबन के मामले को उजागर किया। 26 नवंबर को जिलाधिकारी बाँदा से पूरे साक्ष्य के साथ ज्ञापन दिया। औऱ उपजिलाधिकारी बबेरु को उसी दिन मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन सौंपा। इधर खंड विकास अधिकारी को शिकायत की जानकारी हुई तो पूर्व प्रधान के पति मोबिन खान तकनीकी सहायक, ग्राम पंचायत अधिकारी एवं सप्लायर्स को बुलाकर हर हालत में सीसी सड़क बनाने की योजना बनाई। गुलाम खान को मशीन से सीसी रोड बनाने का ठेका दे दिया। जो 27 नम्बर को मशीन से सीसी रोड बना डाली गई।
बताते चले कि खड़ंजा के ऊपर सीसी सड़क बन तो गयी, लेकिन बहुत जल्दबाजी के चक्कर मे गड़बड़ सड़क बनाई गई। जो बहुत जल्द सड़क ध्वस्त हो जाएगी। विश्व हिंदू महासंघ के मंडल प्रभारी ने कहा कि मनरेगा योजना में मशीन से कार्य कराने का कोई प्रावधान नही है। सरेआम मजदूरों के हक में डांका डाला गया। औऱ एक वर्ष तीन माह पहले फर्जीवाड़ा करके धन गबन करने वालो को बचाने के लिए खंड विकास अधिकारी ने सीसी रोड बनवाई है। फिर भी फर्जीवाड़ा के कागजात संबंधित अधिकारियों के गले के फ़ांस बने रहेंगे। और भ्रष्ट अधिकारियो पर कार्यवाही कराकर ही चौन से बैठेंगे।