सहारनरपुर। भारत पेंशनर्स समाज नई दिल्ली से सम्बद्ध रेलवे पेंशनर्स समाज सहारनपुर के तत्वावधान में प्रधान मंत्री नरेन्द्र मोदी जी के स्वच्छ भारत अभियान के अंतर्गत भारत सरकार के कार्मिक मंत्रालय के पेंशन एवं पेंशनर्स कल्याण विभाग द्वारा पेंशनर्स संगठनों को 16.11.2021 से 30.11.2021 तक स्वच्छता जागरूकता पखवाड़ा मनायें जाने के आव्हान पर आज रेलवे कॉलोनी में स्वच्छता जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया।
कार्यक्रम में डॉ ललित कुमार अपर मुख्य चिकित्सा अधीक्षक उत्तर रेलवे सहारनपुर के नेतृत्व में संस्था के पदाधिकारीओं एवं सदस्यो ने रेलवे कॉलोनी में सांकेतिक स्वच्छता कार्य किया।
इस अवसर पर डॉ ललित कुमार ने कहा कि स्वच्छता जीवन का आवश्यक आवश्यक हैं, व्यक्ति को सदैव स्वयं स्वच्छ रहना चाहिए तथा अपने निवास,आस पड़ोस एवं कार्य स्थल को स्वच्छ रखना चाहिए तथा अन्यत्र स्थानों पर भी गंदगी नही फैलाना चाहिए,स्वच्छ शरीर स्वस्थ रहता हैं तथा स्वच्छ एवं स्वस्थ शरीर मे पवित्र आत्मा तथा परमात्मा का निवास माना जाता है। स्वच्छता से रहने पर बहुत सी बीमारियों से बचा जा सकता हैं, स्वच्छता वायु,जल, भोज्य पदार्थ,बातावरण,विचार आदि अन्य सभी प्रकार से होनी चाहिए,व्यक्ति की स्वच्छता का समाज पर अच्छा प्रभाव होता है,स्वच्छ व्यक्ति ही स्वच्छ समाज का निर्माण कर सकते है,स्वच्छता की आवश्यकता व्यक्ति एवं समाज दोनो को हे,स्वच्छ भारत अभियान प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की प्राथमिकताओं में हैं। उन्होंने समस्त उपस्तिथि सदस्यो को स्वच्छता शपथ दिलवाई।
संस्थापक आर सी शर्मा ने बताया कि उनका संगठन पेंशनर्स हितकारी कार्याे के साथ साथ राष्ट्र एवं समाज हितकारी कार्यक्रम भी आयोजित करता रहता है, उसी क्रम में यह स्वच्छता जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया है। उन्होंने बताया कि 25 दिसम्बर 2021 को रेलवे पेंशनर्स एवं उनके परिवारीजनों के लिए निःशुल्क आयुर्वेदिक चिकित्सा शिविर आयोजित किया जाएगा।
कार्यक्रम अध्यक्षता आर के धीगडां ने की ,संचालन महामंत्री मूलचंद रांगड़ा एवं संगठन मंत्री जे एन शर्मा ने किया,कोषाध्यक्ष एन एस चौहान ने स्वच्छता पर विस्तृत विचार प्रस्तुत किये।
इस अवसर पर प्रशांत सक्सेना,हरीश कुमार,देवेंद्र कुमार, महेंद्र कुमार,के एल शर्मा,एच सी राम,श्रीकृष्ण आर्य,अमरनाथ त्यागी,बलजीत जायसवाल, अजीत सिंह,बलदेव राज,वेद प्रकाश,इंदरजीत कुमार,मनजीत सिंह , राजेश गोयल,वी के शर्मा,अनुपम गाबा,स्वतंत्र कुमार,सी पी सक्सेना आदि मौजूद रहे।