कांग्रेस की पदयात्रा

युग जागरण न्यूज़ नेटवर्क  

बलिया।महगाई हटाओ अभियान के तहत कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा बांसडीह में पदयात्रा निकाला गया।पदयात्रा की शुरुआत करने से पूर्व सप्तर्षि द्वार पर सभा को संवोधित करते हुए प्रदेश महासचिव राघवेंद्र प्रताप सिंह ने कहा कि महिलाओं के लिए कांग्रेस अपने घोषणा  पत्र के अनुरूप साल में तीन गैस सिलेंडर मुफ्त ,एक हजार रुपए प्रतिमाह वृद्धा/बिधवा पेंसन के साथ साथ वीरंगनाओं के नाम पर 75दक्षता विद्यालय खोले जाएंगें।कहा किकिसानों का कर्जा माफ,किसानों की उपज धान का सरकारी खरीद मुल्य 2500होगा।पद यात्रा सप्तर्षि द्वार से शुरू होकर नगर के सभी मोहल्लों में भ्रमण किया।पदयात्रा में सचिता नंद तिवारी, उमाशंकर पाठक, मदन यादव,विद्या शंकर पांडेय, सोनम विंद,विजेंदर पांडेय, हरिकेंद्र सिंह, अतिउल्ला ,विरेंद्र कुंवर,कन्हैया पांडेय, दिलीप तिवारी,दीपक तिवारी, अभिषेक पाठक सहित अन्य लोग शामिल रहे।