T20 World Cup 2021: पाकिस्तान के मैच से पहले बाबर आजम पर भड़के सलमान बट

युग जागरण न्यूज़ नेटवर्क

भारत और पाकिस्तान दोनों ही टी20 वर्ल्ड कप 2021 में अपने सफर का आगाज एक-दूसरे के खिलाफ मैच के साथ 24 अक्टूबर को करेंगे। दोनों ही टीमें टी20 वर्ल्ड कप में अपने सफर के आगाज से पहले दो-दो वॉर्म-अप मैच खेल चुकी हैं। पाकिस्तान के पूर्व कप्तान सलमान बट ने मौजूदा कप्तान बाबर आजम की एक स्ट्रैटजी को लेकर काफी हैरानी जताई है। सलमान बट ने कहा कि भारत ने दोनों वॉर्म-अप मैचों का बहुत अच्छे से इस्तेमाल किया, जबकि पाकिस्तान ऐसा नहीं कर पाया। भारत ने प्रैक्टिस मैच में इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया को हराया, जबकि पाकिस्तान ने वेस्टइंडीज के खिलाफ जीत दर्ज की, जबकि दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ उन्हें हार का सामना करना पड़ा।

सलमान ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा, 'भारत ने दोनों वॉर्म-अप मैचों का बखूबी इस्तेमाल किया। उन्होंने लगभग सभी खिलाड़ियों को प्रैक्टिस का मौका दिया, जबकि सभी क्रिकेटर्स आईपीएल खेलकर आए हैं। अगर वह ऐसा नहीं करते और अपने प्लेइंग XI के साथ खेलते तो हमें ऐसा लगता कि वह इसलिए ऐसा कर रहे हैं क्योंकि ये सभी खिलाड़ी प्लेइंग XI में साथ नहीं खेले हैं, लेकिन उन्होंने ऐसा नहीं किया। हमारी टीम में पता नहीं क्यों यह डर है कि इस बैटिंग पोजिशन पर किसी और को ना उतारा जाए या कोई और इस बैटिंग पोजिशन पर रन ना बना ले। आप कप्तान हैं, आपको अपने खिलाड़ियों का इस्तेमाल करना होगा।'

उन्होंने आगे कहा, 'क्या ऐसा नहीं हो सकता, खुदा ना करे ऐसा हो, लेकिन क्या आप और रिजवान पहले ओवर में आउट नहीं हो सकते? फिर किसी और को भी नई गेंद के खिलाफ खेलना होगा। देखिए बाबर आजम दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ जल्द आउट हो गए थे ना? अब आगे के लिए उनके दिमाग में क्या चल रहा है। मुझे यह स्ट्रैटजी समझ नहीं आई।'