उन्होंने अपने चौथे टेस्ट मैच में 18 चौकों और एक सिक्स की मदद से अपनी सेंचुरी पूरी की। इसी के साथ ऑस्ट्रेलिया की धरती पर सेंचुरी जड़ने वाली वो पहली भारतीय महिला क्रिकेटर बन गई हैं। मैच की बात करें तो भारत ने दूसरे दिन खबर लिखे जाते समय भारत ने दूसरे दिन 65 ओवर में एक विकेट खोकर 191 रन बना लिए हैं। स्मृति मंधाना 126 और पूनम राउत 27 रन बनाकर क्रीज पर हैं। दोनों के बीच दूसरे विकेट के लिए 98 रनों की पार्टनरशिप हो गई है।
भारत अभी मजबूत स्थिति में नजर आ रहा है। पहले दिन का खेल बारिश की वजह से पूरा नहीं हो पाया था। बारिश की वजह से पहले दिन 44.1 ओवर ही फेंक जा सके थे। भारत ने पहले दिन एक विकेट के नुकसान पर 132 रन बनाए थे। मंधाना ने पहले दिन 51 गेंदों में अपनी फिफ्टी जड़ी थी। उन्होंने शेफाली वर्मा के साथ पहले विकेट के लिए 93 रनों की पार्टनरशिप की थी।