गम्भीरपुर आजमगढ़। थाना गंभीरपुर पुलिस ने फरार चल रहे दुष्कर्म के आरोपी को गिरफ्तार किया। थाना गंभीरपुर के अरारा गांव से गांव का ही एक व्यक्ति ने गांव की ही एक नाबालिग लड़की को बहला फुसला कर भगा ले गया और उसके साथ उसके साथ दुष्कर्म किया पुलिस ने पकड़ कर जेल भेज दिया। इस संदर्भ में थाना प्रभारी निरीक्षक विजय प्रताप सिंह ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर गंभीरपुर थाना की पुलिस ने दुष्कर्म के मामले में फरार चल रहे बबलू पुत्र शंकर निवासी आरारा उसके घर पर दबिश देकर उसके घर से गिरफ्तार किया और जेल भेज दिया ।
फरार चल रहे पुलिस के आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार
युग जागरण न्यूज़ नेटवर्क