पीलीभीत। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बधाई पत्र और पोस्टकार्ड भेजने के लिए प्रधान डाकघर में पेटिका रखी गई है। भाजपा जिलाध्यक्ष संजीव प्रताप सिंह ने पोस्टकार्ड डालकर बधाई दी है। प्रधानमंत्री के जन्मोत्सव के उपलक्ष्य में जिले से करीब सोलह हजार बधाई पत्र दिल्ली प्रधानमंत्री कार्यालय भेजे जाएंगे। इसके लिए प्रधान डाकघर में पेटिका रख दी गई है। पीएम के जन्मदिवस पर पोस्टकार्ड लिखकर भाजपा जिलाध्यक्ष संजीव प्रताप सिंह, कार्यालय मंत्री हेमराज दिवाकर, आईटी संयोजक सुमित कुमार गंगवार समेत कई लोगों ने भेजा है। भाजपा जिलाध्यक्ष ने बताया कि सभी पदाधिकारी, जन प्रतिनिधि, मंडल और मोर्चा के पदाधिकारी पोस्टकार्ड लिखकर बधाई संदेश भेजेंगे। जनपद से 16000 बधाई संदेश भेजने की योजना है। सहायक अधीक्षक डाकघर विजय वीर आदि मौजूद रहे।
पीलीभीत भाजपा जिलाध्यक्ष ने पीएम मोदी को भेजा पोस्टकार्ड
युग जागरण न्यूज़ नेटवर्क