बीसीसीआई ने शुरू की टीम इंडिया के नए हेड कोच और सपोर्टिंग स्टाफ के लिए आवेदन प्रकिया

युग जागरण न्यूज़ नेटवर्क 

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने टीम इंडिया के नए हेड कोच और बाकी सपोर्टिंग स्टाफ के लिए आवेदन प्रकिया शुरू कर दी है। बीसीसीआई ने हेड कोच के साथ-साथ बैटिंग, बॉलिंग और फील्डिंग कोच के लिए भी आवेदन मांगे हैं। मुख्य कोच के लिए आवेदन करने की आखिरी तारीख 26 अक्टूबर रखी गई है। वहीं, बाकी पदों के लिए 3 नवंबर तक आवेदन दिए जा सकते हैं। हेड कोच बनने की रेस में राहुल द्रविड़ का नाम इस समय सबसे आगे चल रहा है। लेकिन उनके अलावा और भी कुछ दिग्गज रेस में खुद को बनाए रखना चाहते हैं, उनमें टीम इंडिया के मौजूदा बैटिंग कोच विक्रम राठौड़ भी शामिल है।

इस बात की संभावना ज्यादा जताई रही है कि विक्रम राठौड़ टीम इंडिया के हेड कोच के साथ साथ बैटिंग कोच की भूमिका के लिए भी आवेदन कर सकते हैं। बीसीसीआई के सभी कोच पद के लिए उम्मीदवार की उम्र 60 से कम होनी चाहिए और उसके पास बीसीसीआई का लेवल 3 का सर्टिफिकेट भी होना चाहिए। मौजूद हेड कोच रवि शास्त्री मई 2022 में 60 साल के हो जाएंगे। बॉलिंग कोच भरत अरुण दिसंबर में 59 साल के हो जाएंगे। बैटिंग कोच राठौड़ 52 या 53 साल के हैं जबकि फील्डिंग कोच आर श्रीधर 51 साल के हैं।

हालांकि शास्त्री को छोड़कर बाकी तीन उम्मीदवार इस पोस्ट के लिए आवेदन करने के योग्य हैं। लेकिन खबरों की मानें तो राठौड़ के अलावा और कोई भी अपना आवेदन नहीं भेजेगा। राठौड़ हेड कोच के साथ साथ बैटिंग कोच के लिए भी अप्लाई कर सकते हैं। वहीं, शास्त्री आईपीएल में किसी फ्रेंचाइजी टीम के साथ काम कर सकते हैं। इस मामले की जानकारी रखने वाले एक सूत्र ने कहा, ' वह चुनिंदा होंगे। वह वह आईपीएल में किसी फ्रेंचाइजी के साथ काम करने के लिए तैयार हैं। वह अब साल दर साल ट्रेवल करने से बचना चाहेंगे।' यह पूछे जाने पर कि क्या शास्त्री फिर से कमेंट्री में भी उतरना चाहते हैं, तो सूत्र ने कहा, 'उनका रेड कार्पेट पर स्वागत किया जाएगा।'

शास्त्री और मौजूदा सपोर्टिंग स्टाफ का कार्यकाल टी-20 विश्व कप के साथ ही खत्म हो जाएगा। खबरों के अनुसार राहुल द्रविड़ टीम इंडिया के हेड कोच की जिम्मेदारी संभालने के लिए तैयार हैं। द्रविड़ इस साल श्रीलंका टूर पर टीम इंडिया के अंतरिम हेड कोच रहे थे। इन पदों के अलावा बीसीसीआई ने नेशनल क्रिकेट अकेडमी के हेड स्पोर्ट्स साइंस के पद के लिए आवेदन मांगे हैं।