गाजीपुर। बिजली विभाग के लगातार छापेमारी अभियान से बकायेदारो में हड़कम्प मच गया है। बिजली विभाग अपनी व्यस्था चुस्त-दुरूस्त करने के लिए नगर में कई बड़े बकायेदारो के यहा चेंकिंग अभियान चलाया जा रहा है। इसी अभियान में अवर अभियन्ता एस के ओझा व एसडीओ टाउन शिवम राय के नेतृत्व में ताबड़तोड़ छापेमारी की गयी जिससे विद्युत चोरो में हड़कम्प मच गया और कई अपने घरो में ताला लगाकर भाग खड़े हुए। इसकी जानकारी देते हुए अवर अभियन्ता श्री ओझा ने बताया कि इस तरह के अभियान चलाये जाते रहेगे और विद्युत चोरी पर शत प्रतिशत लगाम लगाने का प्रयास किया जायेगा आज चेकिंग अभियान के तहत गोराबाजार, पीजी कालेज, चेयरमैन गली, शास्त्रीनगर, पीरनगर आदि स्थानो पर चेकिंग अभियान चलाकर 20 बकायेदारो का विद्युत विच्छेदन तथा 5 के खिलाफ बिजली चोरी का एफआईआर कराते हुए 2 लाख रूपये की राजस्व वसुली की गयी। अधिशासी अभियन्ता खण्ड द्वितीय ने बताया कि जनपद में प्रकाश नगर, गोराबाजार, मोहम्मदाबाद टाऊन आदि स्थानो पर चेंकिग अभियान चलाकर दर्जनो पर एफआईआर दर्ज कर, लाखों रूपये के राजस्व की वसुली की गयी। देर शाम तक सूचना उपलब्ध हो जायेगी।
बिजली चेकिंग अभियान से बकायेदारो व चोरो में हड़कम्प
युग जागरण न्यूज़ नेटवर्क