फतेहपुर : जनपद के देवमई विकासखण्ड के टिकरा गांव का जिलाधिकारी श्रीमती अपूर्वा दुबे ने प्रातः लगभग 07 बजे औचक निरीक्षण किया । इस दौरान प्राथमिक विद्यालय, पंचायत भवन व गांव में हुए विकास कार्यों का जायजा लिया साथ ही ग्रामीणों से मिलकर वार्ता करते हुए हालचाल पूछा । जिलाधिकारी ने गांव में बस्ती के अंदर पड़े गोबरों के ढेरों को देखकर ग्राम प्रधान वन्दना मिश्रा से हटवाने व साफ सफाई के दिये निर्देश । ग्राम में डेंगू की चपेट में आये शहनाज व रमेश से मिल कर हालचाल जाना और पीएचसी प्रभारी चिकित्सा अधिकारी मनीष शुक्ला देवमयी को आवश्यक निर्देश देते हुए कहा कि गांवो में कैम्पों के माध्यम से जांच के लिए सैम्पल ले और मरीज पाए जाने पर अवगत कराएं व गांवों की नालियों में एंटीलार्वा, दवा छिड़काव, फागिंग करवाए। इस मौके में उपजिलाधिकारी बिन्दकी विजय शंकर तिवारी ,एडीओ पंचायत अरविंद पटेल, खण्ड विकास अधिकारी प्रतिमा वर्मा सहित अन्य उपस्थित रहें।
 जिलाधिकारी श्रीमती अपूर्व दुबे ने टिकरा गांव का किया औचक निरीक्षण
 • युग जागरण न्यूज़ नेटवर्क
युग जागरण न्यूज़ नेटवर्क 

 
 
 
