आशा व आंगनबाड़ी कार्यकर्ता लाभार्थियों की करेंगी लाइन लिस्टिंग
आशा व आंगनबाड़ी कार्यकर्ता जनमानस को साफ-सफाई के लिए करेंगी प्रेरित, बढ़ायेंगी जागरूकता
अभियान का तीसरा चरण 18 अक्टूबर से 17 नवंबर चलेगा
मऊ जनपद के जिलाधिकारी अमित सिंह बंसल की अध्यक्षता में संचारी रोग नियंत्रण व दस्तक अभियान को सफल बनाने के संबंध में बैठक तहसील घोसी के सभागार में सम्पन्न हुई। उक्त अवसर पर जिलाधिकारी द्वारा बताया कि अभियान का तीसरा चरण 18 अक्टूबर,2021 से 17 नवंबर,2021 तक संचालित होगा। संचारी रोग नियंत्रण व दस्तक अभियान में जितने अधिकारी एवं कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है उनको लगनतापूर्वक कार्य करने के निर्देश दिए एवं बैठक में सभी विभागों को उनकी भागीदारी सुनिश्चित करने के लिये भी निर्देशित किया। उक्त अवसर पर जिलाधिकारी द्वारा अभियान में आशा व आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को सर्वे के दौरान सर्दी, खांसी, जुकाम एवं कोविड टीकाकरण से वंचित ब्यक्तियों को लाइन लिस्टिंग कराना, डेंगू से ग्रसित मरीजों की लाइन लिस्टिंग कराना तथा आम जनता को साफ-सफाई के लिए प्रेरित करना एवं लोगों में जागरूकता पैदा करने के लिए जनता से समन्वय बनाने के निर्देश दिये गये।
उक्त अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ एस0एन0 दुबे ने बताया कि इस अभियान में क्षय रोग के लक्षणों से युक्त व्यक्तियों एवं कुपोषित बच्चों की लाइन लिस्टिंग भी की जाएगी। दस्तक अभियान का तीसरा चरण 18 अक्टूबर,2021 से 01 नवंबर,2021 तक चलेगा।
उक्त अवसर पर पुलिस अधीक्षक घुले सुशील चंद्रभान, मुख्य चिकित्सा अधिकारी, जिला पंचायत राज अधिकारी एवं टीटीएफ़ में स्वास्थ्य विभाग, नगर निकाय, आईसीडीएस, शिक्षा विभाग, यूनिसेफ, डबल्यूएचओ, कृषि विभाग, पशुपालन विभाग द्वारा बैठक में भागीदारी किया गया है।