‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ में बीते साल कई बदलाव देखने को मिले। शो को कुछ ऐसे अभिनेताओं ने अलविदा कह दिया, जो शो की शुरुआत से ही शो से जुड़े हुए थे। तारक मेहता का उल्टा चश्मा में पहले सोढ़ी का किरदार निभाने वाले एक्टर गुरुचरण सिंह ने कभी भी सीरियल छोड़ने के पीछे की असली वजह नहीं बताई थी, लेकिन हाल ही में एक इंटरव्यू में उन्होंने इस शो को छोड़ने की असली वजह बता दी है। साल 2008 में इस शो का पहला एपिसोड प्रसारित होने के बाद से हर कोई इस सीरियल का फैन हो गया। वहीं, गुरुचरण सिंह ने तारक मेहता का उल्टा चश्मा में रोशन सिंह सोढ़ी का किरदार निभाया जो लोगों को काफी पसंद आया।
साथ ही इस किरदार से गुरुचरण सिंह ने अपने जीवन में बहुत कामयाबी हासिल की थी। अब हाल ही में एक इंटरव्यू में, सिंह ने इस बारे में उन्होंने बताया कि उन्होंने शो क्यों छोड़ा और क्या उनकी वापसी करने की कोई योजना है। बात करते हुए गुरुचरण सिंह कहते हैं- “ठीक है, मेरे शो छोड़ने के समय मेरे पिताजी की सर्जरी हुई थीय कुछ अन्य चीजें थीं जिन्हें मुझे अटेंशन देना था।”तारक मेहता का उल्टा चश्मा से गुरुचरण सिंह के जाने के बाद, दो अभिनेताओं ने ‘रोशन सिंह सोढ़ी’ का किरदार निभाया है। इस पर सिंह ने कहा, ‘मैं लाड सिंह से तब मिला था, जब वह मुझे रिप्लेस करने वाले थे।
मैंने उनसे कहा था कि उन्हें इसे अच्छे से करना चाहिए क्योंकि उन्हें बहुत बड़ा असाइनमेंट मिला है। मैं उनसे मुंबई के एक गुरुद्वारे में उनसे मिला था। दूसरे सोढ़ी की एक तरह से मैंने सिफारिश की थी, वह हमारे शो में क्रिएटिव टीम में काम करते थे और मैंने सुझाव दिया कि वह इसे ठीक से करेंगे।’गुरुचरण सिंह से एक अगला सवाल किया गया, की क्या हम आपको एक बार फिर तारक मेहता का उल्टा चश्मा में लौटते देखेंगे? उन्होंने कहा, ‘भगवान जानता है, मुझे नहीं पता। अगर रब की मर्जी होगी तो मैं लौटूंगा, लेकिन फिलहाल ऐसा कुछ नहीं है।’