भूमि सुपोषण अभियान व मातृ भूमि पूजन की निकली रथ यात्रा

युग जागरण न्यूज़ नेटवर्क

मार्टीनगंज /आजमगढ़ : दीदारगंज विधानसभा क्षेत्र के अवन्तिकापुरी धाम से भूमि सुपोषण अभियान व मातृ भूमि पूजन को लेकर आर्यमगढ़ सेवा समिति के कार्यकर्ताओं ने निकाली जन रथ यात्रा जहाँ यात्रा को सफल बनाने के लिए मुख्य अतिथि रहे चन्द्रमोहन जी ग्राम विकास क्षेत्रीय संयोजक, मार्ग दर्शक श्री रविशंकर जी प्रचारक गोरक्षप्रान्त प्रमुख ग्राम विकास, विशिष्ट अतिथि व नेतृत्वकर्ता श्री अरुणांकर सिंह हैपी, कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे ललसू पौहारी जी ,संचालन कर्ता श्री उमेश सिंह, व मीडिया प्रभारी बृजेश सिंह ,वहीं अरुणांकर सिंह ने कहा की आज पवित्र भूमी अवन्तिकापुरी धाम से अष्ठभुजी धाम तक हमारी 45 दिवसी रथ यात्रा निकाली जा रही है जिसमे गाँव गाँव जाकर सभी किसान भाईयों को रासायनिक खेती छोडकर जैविक खेती करने के लिये प्रेरित किया जयेगा। जीससे हमारे भूमी की रक्षा हो.जिसे नष्ट(ऊसर) होने से बचाया जा सके और इस भूमि सेवा में लगे समस्त सेवक 45 दिन घर नहीं जाएंगे जहाँ रात्रि होगी वहीं प्रवास किया जाएगा वहीं रथ यात्रा में उपस्थित रहे अतुल जी,यशपाल जी,सिकन्दर जी,आलोक जी,गौरव जी,आकाश जी,सतेंद्र जी,शनि जी,अर्पण जी,शशांक जी, व सैकङो लोग।