पवई-आज़मगढ़। पवई विकासखंड के अंतर्गत आने वाले क्षेत्र पवई से होकर कलान तक जाने वाली सडक गड्ढों में तब्दील हो गयी है जिससे कलान स्थित विश्वनाथ कॉलेज को जाने वाले छात्र छात्राओं को दिक्कतों का सामना करना पड़ता हैं और साथ ही आये दिन आने जाने वाले राहगीरों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है भारत सरकार एवं उत्तर प्रदेश सरकार ने जंहा सड़को के ऊपर ज्यादा विकास पर ध्यान दिया है वही ग्रामीण क्षेत्र में सड़कों का हाल इतना ख़स्ता हैं आये सड़को में पानी भर गया है सड़के टूट गए हैं लोगो को आवाजाही में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है वही क्षेत्र में भ्रमण के बाद पवई से कलान तक जाने वाली सड़क का हाल बहुत खराब हुआ आये दिन दुर्घटनाएं होती रहती है और वही पवई क्षेत्र से कलान कॉलेज में क्षेत्र के प्रति दिन 700 से 1000 छात्र छात्रायें आते जाते है इसलिये प्रशासन को गड्ढा युक्त सड़कों को तब्दील करके गड्ढा मुक्त करना चाहिए जिससे क्षेत्र के लोगो को जौनपुर एवं सुल्तानपुर से जोड़ने वाली एक मात्र सड़क है जिसके क्षतिग्रस्त होने से न तो प्रशासन न ही जनप्रतिनिधि कोई भी खोज खबर नही ले रहा जिससे छात्र छात्राओं सहित अन्य लोगों को मुसीबत का सामना न करना पड़े। प्रशासन इस सड़क का मूल्यांकन कर उसे सही करने का कार्य करे।
बदहाल सड़क बढ़ा रही राहगीरों की मुश्किलें
युग जागरण न्यूज़ नेटवर्क