दो मोबाइल चोर पकड़े

युग जागरण न्यूज़ नेटवर्क

मथुरा। परिक्रमा में घूम कर श्रद्धालुओं के मोबाइल चुराने वाले 2 चोरों को मय 2 चोरी के मोबाईल सहित गिरफ्तार किया है। प्रभारी निरीक्षक संजीव कुमार दुबे ने बताया टीम ने मुखबिर की सूचना पर बलदेव पुत्र फतेसिंह निवासी ग्राम आन्यौर थाना गोवर्धन व कन्हैया पुत्र शीतल लाल शर्मा निवासी पुरानी काली दह गिर्राज कालोनी थाना वृन्दावन जनपद मथुरा को मय चोरी किये हुए मोबाईल एक लावा व एक सैमसंग जे-7 प्रो के साथ  गिरफ्तार किया है। प्रभारी निरीक्षक ने आगे बताया पकड़े गए चोर भीड-भाड वाली जगह पर जहां पर श्रद्धालु दर्शन करते है या आरती के समय आराधना में ध्यान मंगन रहते हैं तो ये लोग मौका पाकर उनका मोबाइल  चालाकी से निकाल लेते है।