हवन-यज्ञ के साथ श्रीमद भागवत को दिया विश्राम

युग जागरण न्यूज़ नेटवर्क

सहारनपुर। रोहित विहार स्थित श्री शिव मंदिर में चल रही श्रीमद् भागवत कथा महापुराण का आज हवन यज्ञ के साथ विश्राम हो गया जिसमें विधि विधान के साथ हवन यज्ञ पंडित आशीष कुकरेती वे संतोष कुकरेती वे राकेश शुक्ला के द्वारा मंत्रोच्चारण विधि विधान के साथ पूर्णाहुति कर संपन्न कराया इसके बाद विशाल भंडारे का आयोजन किया गया ओर सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया और धर्म लाभ उठाया इस बारे में जानकारी देते हुए आशीष कुकरेती ने बताया की श्रीमद् भागवत कथा पंडित भगवत आचार्य संतोष कुकरेती द्वारा श्री मुख से बखान किया गया और भागवत कथा का महत्व बताया गया हवन में मुख्य रूप से बेबी, नीलम,परवीन,सीमा,सुधा धीमान, रश्मि,गुड्डी,संगीता,उषा,नूतन, पूनम,सरिता,सुशीला,रुकमणी बबली आदि महिलाएं मौजूद रहे।