सहारनपुर। ज्ञानदीप समाज कल्याण युवा संस्था के तत्वावधान में मेंहदी रचाओ कार्यक्रम में वक्ताओं ने कहा कि मेहँदी के बिना महिलाओं का श्रृंगार अधूरा रहता है। इसलिए मेंहदी महिलाओं के निखार में चार चांद लगाती है, इसलिए मेंहदी को महत्वपूर्ण श्रृंगार माना गया है। यही नहीं स्वास्थ्य के लिए भी मेंहदी लाभदायक होती है। इस अवसर पर महिलाओं को प्रमाण पत्र भी वितरित किए गए।
स्थानीय नवीन नगर स्थित शिवानी ब्यूटी पार्लर में संस्था चेयरमैन स.दलजीत सिंह कोचर, संस्थाध्यक्ष अल्पना तलवार, अशोक पोसवाल, मुख्य अतिथि आरती ठकराल, भारती शर्मा द्वारा संयुक्त रूप से मां शारदे के चित्र के सम्मुख दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।
वक्ताओं ने कहा कि बिना मेंहदी महिलाओं का श्रंगार अधूरा है। कार्यक्रम में रश्मि, अनिता, चंदा रानी, प्रेरणा, अर्चना, संगीता, वेद प्रकाश पोपली, प्रगति, दीपाली, सुप्रिया आदि मौजूद रहे।