आदर्श किसान इंटर कॉलेज की पूर्व अध्यापिका के निधन पर कॉलेज में हुई शोक सभा

युग जागरण न्यूज़ नेटवर्क 

पीलीभीत। पीलीभीत के सुनगढ़ी मोहल्ला में राजा साहब की कोठी के पास निवासी वरिष्ठ पत्रकार रिषि श्रीवास्तव की पत्नी मीना श्रीवास्तव और गजरौला कला में स्थित आदर्श किसान इंटर कॉलेज की पूर्व अध्यापिका मीना श्रीवास्तव का सोमवार को आकस्मिक निधन हो गया बताया जा रहा कि वह लम्बे समय से बीमारी से ग्रसित थी इलाज के दौरान उनकी मृत्यु हो गई, मृत्यु की सूचना सुनते ही कॉलेज के स्टाप और छात्र छात्राओं में शोक की लहर दौड़ पड़ी और उनके अंतिम दर्शन के लिए पहुंचे।

वह 2003 में ही गजरौला के आदर्श किसान इंटर कॉलेज में लेक्चर बतौर आईं। बच्चों से अपार स्नेह उन्हें अलग पहचान दिलाता था छात्र छात्राएं भी उन्हें अपना आदर्श मानते थे कुशल शिक्षिका, समाजसेवी और कुशल गृहणी थी। सांस्कृतिक कार्यक्रम व शिक्षण कार्य में निपुण थी बच्चों को अनुशासन में रखती थी इस कॉलेज में सैकड़ों बच्चे दूरदराज से पढ़ने आते हैं और सभी बच्चों की प्रिय गुरु माता थी वह गृह विज्ञान और कला की अध्यापिका थी, इनका अपने विषय में शत प्रतिशत रिजल्ट  रहता था।अपनी कक्षा में सब को एक समान समझती थी और सभी को पनिशमेंट भी देती थी बच्चों को सांस्कृतिक कार्यक्रम सिखाती थी और सर्दियों में छोटे-छोटे बच्चों को अपने निजी खर्च से गर्म कपड़े दान करती थी, कई गरीब बच्चों की फीस अपने वेतन से उन्होंने दी। धार्मिक प्रवृत्ति की अध्यापिका हमेशा अपने बच्चों को ज्ञान धर्म और सच्चाई का ही पाठ पढ़ाती थी और बच्चों को हमेशा अनुशासन में ही रखती थी सांस्कृतिक कार्यक्रम में भाग लेना और लोगों को नई प्रेरणा देती थी। उनकी अकस्मात निधन से सभी अध्यापकगणों विद्यार्थियों में शोक की लहर है उनकी आत्मा की शांति के लिए मौन धारण कर सभी ने भगवान से प्रार्थना की।उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रधांजलि दी।शोक सभा में प्रधानाध्यापक जगदीश मिश्रा उप प्रधानाध्यापक वेद प्रकाश, तथा अध्यापक गण ईश्वरी प्रसाद,रामेश्वर दयाल, राजवीर, प्रमोद, आसाराम उर्फ पप्पू, लालबहादुर, विमला, कमला, विद्यार्थी गण देवव्रत गोविंद सर्वेश, उषा, प्रीति, शिवा आदि छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।