काश कोई ऐसी दवा होती
जिससे मन की शांति मिलती
चाहे कीमत उसकी ज्यादा होती
चाहे जितने उपाय करने होते
बस बदले में शांति मिलती
पैसों से क्यों नहीं ये मिलती
वरना तो सबके करीब होती
न दुनिया हिंसा की शिकार होती
शांति जीवन की शाथी है
जो हर किसी को नहीं मिलती है
शांति बहुत बड़ी अमानत है
शांति हर दिल का गहना है
विवेकानंद दयानंद सरस्वती
महात्मा गांधी मदर टेरेसा
ये शांति की विभूतियां हैं
इन्होंने शांति का संदेश दिया है
उदासों को स्वर्ग भी उदास हैँ
अतः खुश रहना बेहतर है
ध्यान जरूरी है शांति के लिए
शांति सिर्फ यही मिल सकती है
नहीं हो सकती है मानवीयता
यहीं हो सकती है इंसानी दुनिया
शांति बहुत ही जिद्दी है
आने से कतराती है
नकारात्मकता शांति को खाती है
चिंता शांति को खाती है
ख़ुश रहने के जब ढूंढो उपाय
शांति अपने पास आ जाती है
पूनम पाठक बदायूँ
इस्लामनगर बदायूँ उत्तर प्रदेश