मऊ : जनपद के जिला कारागार का राज्य महिला आयोग की सदस्य श्रीमती अर्चना द्वारा आकस्मिक निरीक्षण किया गया। जिसमें आयोग की सदस्या द्वारा महिला बन्दियों की बैरकों का निरीक्षण किया गया, बैरकों के निरीक्षण के साथ ही महिला बन्दियों को दिये जाने वाले खाने के सामानों का भी निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान श्रीमती अर्चना ने महिला बन्दियों से जिसमें रिन्की, लालती, निर्मला, सुनीता, मनीषा आदि बन्दियों से उनके खाने-पीने, उनके स्वास्थ्य व जेल के बारे में जानकारी ली गयी। इसी क्रम में राज्य महिला आयोग की सदस्य अर्चना द्वारा जेल परिसर की साफ-सफाई की व्यवस्था व जेल कर्मियों द्वारा महिला बन्दियों की देखभाल करने की भी प्रशंसा की गयी। निरीक्षण के दौरान व बन्दियों से बात करने के पश्चात राज्य महिला आयोग की सदस्य पूर्ण रूप से संतुष्ट दिखी और इस बात का उल्लेख उन्होंने जिला कारागार के विजिटर रजिस्टर में भी किया। निरीक्षण में आयोग की सदस्य अर्चना के साथ, उपजिलाधिकारी सदर जे.पी. यादव, जेल अधीक्षक भीमसेन मुकुंद, जेलर नागेश सिंह के साथ जेल के समस्त अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।
राज्य महिला आयोग की सदस्य अर्चना द्वारा जिला कारागार का किया गया आकस्मिक निरीक्षण।
युग जागरण न्यूज़ नेटवर्क