दुर्घटना में अधेड़ की मौत, अज्ञात चालक पर रिपोर्ट दर्ज

युग जागरण न्यूज़ नेटवर्क  

लालगंज, प्रतापगढ़। घर से बाइक द्वारा पेट्रोल लेने निकले अधेड़ की अज्ञात ट्रक की टक्कर से दर्दनाक मौत हो गयी। कोतवाली के तुलापुर के बद्रीप्रसाद सिंह का पुत्र दुष्यंत सिंह 42 गुरूवार की रात घर से लीलापुर स्थित पेट्रोल पम्प मे पेट्रोल लेने निकले थे। शाम करीब सात बजे चौकी के समीप नेशनल हाइवे पर अज्ञात डम्पर ने बाइक सवार को टक्कर मार दी। दुर्घटना मे मौके पर ही दुष्यंत की मौत हो गयी। सूचना मिलते ही परिजन दुर्घटना स्थल पर पहुंचे और दहाड़ मारकर रोने लगे। दुष्यंत ठेकेदारी के जरिए परिवार का भरणपोषण किया करते थे। दुष्यंत की मौत पर पत्नी मधु सिंह तथा बेटी रूचि सिंह 17 व बेटा अतुल सिंह 21 का भी रो-रो कर बुरा हाल है। दुष्यंत के भाई रजवंत ने लीलापुर मे ही स्टूडियो की दुकान खोल रखी है। मृतक के पुत्र राहुल सिंह की तहरीर पर पुलिस ने देर रात अज्ञात डम्पर चालक के खिलाफ लापरवाहीपूर्वक वाहन चलाने तथा गैरइरादतन हत्या का केस दर्ज किया है। इधर पुलिस ने मृतक के शव का पंचनामा कर पीएम के लिए जिला मुख्यालय भेजवाया है।