युग जागरण न्यूज़ नेटवर्क
बिलरियागंज /आजमगढ़ स्थानीय थाना क्षेत्र अलाउद्दीन पट्टी में जमीन के विवाद में एक पक्ष के युवक ने थाने में तहरीर देने आया था। कि हमारे भाई हमें सम्पत्ति से बेदखल करते हुए भाग जाने की धमकी दिया। जिसकी सूचना थाना बिलरियागंज में दिया। तहरीर देकर घर जा रहा था कि इस बात की जानकारी दूसरे पक्ष के लोगों को कही से हो गई। और दूसरे पक्ष के लोग जितेन्द्र को गांव के सिवान में उनके सगे भतीजे व भाईयों ने साईकिल से धक्का दिये। जिसमें पीड़ित जमीन पर गिर गया। फिर उसको लात मुक्का से जमकर धुनाई कर दिया। और जब सर फट कर खुन बहने लगा तो बरसात के पानी में डूबोकर बहता खून साफ करके फिर मारना पीटना शुरू करते रहे। जब यह बेहोश होने लगा। और गांव के लोगों ने विरोध करना शुरू किया। तो दूसरा पक्ष छोड़ कर भाग निकले।जिसमें लोगों ने बताया कि यह कार्य कई बार हुआ। जिसमें बुरी तरह घायल हो गया घटना बिती रात लगभग आठ बजे की है। जिसमें घायल जितेन्द्र पुत्र दुर्बल्ली हरिजन ग्राम अलाउद्दीन पट्टी निवासी को जितेंद्र के संगे भाई व दो पुत्र व एक पुत्री व पुत्र बधु ने मारने में थी। जिसकी सूचना थाना बिलरियागंज को लिखित दिया गया है।