अपर पुलिस अधीक्षक ने व्यापारियों के साथ की बैठक

युग जागरण न्यूज़ नेटवर्क 

उमाकांत त्रिपाठी

मऊ जनपद के मोहम्मदाबाद गोहना थाना क्षेत्र के कस्बा चौकी में आज अपर पुलिस अधीक्षक त्रिभुवन नाथ त्रिपाठी ने व्यापारियों के साथ बैठक की जहां पर अपर पुलिस अधीक्षक ने व्यापारियों की समस्याओं को सुना और उन्होंने व्यापारियों को आश्वासन भी दिया कि पुलिस सदैव आपके साथ है। कुछ व्यापारियों ने अपने क्षेत्रों को लेकर पुलिस पेट्रोलिंग की मांग की जहां पर मोहम्मदाबाद दोनों कोतवाल नीरज पाठक ने वहां पर पुलिस पेट्रोलिंग बढ़ाने का सिपाहियों को निर्देश दे दिया है। इस बैठक से व्यापारी वर्ग खुश दिखे तऔर उन्होंने कहा कि अब लगता है कि पुलिस हम लोग के साथ हैं और हम लोग किसी डर और निसंकोच के बिना अपना व्यापार कर सकते हैं।