डीएम ने की संचारी रोग नियंत्रण व दस्तक अभियान की समीक्षा

युग जागरण न्यूज़ नेटवर्क

बहराइच । जिला अधिकारी डॉ. दिनेश चन्द्र ने सीएमओ कार्यालय में संचारी रोग नियंत्रण एवं दस्तक अभियान, कोविड टीकाकरण व आयुष्मान गोल्डेन कार्ड के प्रगति की समीक्षा करते हुए पाया कि सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र हुजूरपुर, नवाबगंज व फखरपुर द्वारा निरस्त किये गये गोल्डेन कार्डो को पुनः बनाये जाने के लिए कोई कार्यवाई न किये जाने पर कड़ी अप्रसन्नता व्यक्त करते हुए निर्देश दिया कि 15 दिवस में निरस्त कार्डो को पुनः नहीं बनवाया जाता है तो सम्बन्धित प्रभारी चिकित्सा अधिकारियों को प्रतिकूल प्रविष्टि दिये जाने तथा इसके उपरान्त भी निरस्त कार्डो के सम्बंध में यदि कोई कार्यवाई नहीं की जाती है तो वेतन बाधित करने के निर्देश दिये गये। साथ ही डीएचआईओ रवीन्द्र त्यागी एवं एसीएमओ डा. राजेश गौतम को नोटिस जारी करने के निर्देश दिये गये। 

कोविड टीकाकरण की समीक्षा के दौरान पाया गया कि मंगलवार को 18139 टीकाकरण हुआ है अब तक 766194 टीकाकरण हुआ है। इस गति को इसी प्रकार बनाये रखने के निर्देश दिये गये। जनपद में अच्छा टीकाकरण के लिए जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डा. वी.पी. वर्मा व एसीएमओ डॉ. जयन्त कुमार को पुरस्कृत किया गया। संचारी रोग नियंत्रण और दस्तक अभियान की समीक्षा के दौरान ग्रामीण क्षेत्रों में साफ-सफाई अभियान में और गति प्रदान करने के भी निर्देश दिये गये। इसके उपरान्त जिलाधिकारी ने अन्य अधिकारियों के साथ महर्षि बालार्क चिकित्सालय में स्थापित किये गये 900 एलएमटी क्षमता के ऑक्सीजन प्लाण्ट का भी निरीक्षण किया। इस अवसर सीडीओ कविता मीना, सीएमओ डॉ. राजेश मोहन श्रीवास्तव, एसटीओ अशोक कुमार प्रजापति, सीएमएस डॉ. ओपी पाण्डेय, चिकित्सालय प्रबन्धक रिजवान व अन्य सम्बन्धित मौजूद रहे।