चुटकी 251 --- हास-परिहास : सप्ताह की प्रमुख ख़बरों पर व्यंग्यकार की चुटकी

युग जागरण न्यूज़ नेटवर्क  

   

नीतीशकुमार पाँचवीं बार पलटी मार कर फिर नौवीं बार मुख्यमंत्री बने।   

भँवरा हो  नीतीश सा, चुनना  ताज़ा  फूल। 

जिन फूलों में रस न हो, उनको जाओ भूल॥

झारखण्ड सीएम हेमंत सोरेन सात बार ईडी का समान मिलने पर भी पेश नहीं हुए। आठवें समन के बाद उन्होंने अपना बयान रेकॉर्ड कराया। अंततः गिरफ़्तार किए गए। इस बीच 48 घण्टे गायब रहने पर उनके दिल्ली के ठिकानों पर छापा मारा गया जहाँ से एक एसयूवी कार, कुछ आपत्तिजनक दस्तावेज़ व 36 लाख की नकद राशि जब्त की गई।    

करो जाँच  का सामना, दूजा नहीं उपाय। 

सच आएगा सामने, कोर्ट करेगी  न्याय॥ 

पाक में 8 फरवरी को होने वाले आम चुनाव से पहले पूर्व पीएम इमरान खान व उनके सहयोगी विदेशमंत्री शाह महमूद को बड़ा झटका। दोनों को गोपनीय राजनयिक दस्तावेज़ लीक करने के मामले में 10-10 साल की सज़ा। इमरान को एक अन्य मामले में 14 साल की सज़ा और हुई।  

पंगा लेकर फ़ौज से, फँसे  वहाँ  इमरान।    

मुश्किल में रहती वहाँ, भूतपूर्व की जान॥

अयोध्या में रामलला के प्रति मुस्लिम समाज ने भी अर्पित की आत्मीयता। 350 स्त्री-पुरुषों का एक जत्था 140 किमी की पदयात्रा कर लखनऊ से अयोध्या पहुँचा।  

तुमने साबित कर दिया, सबके हैं श्रीराम।    

रामभक्त को चाहिए, इनको करें सलाम॥

वाराणसी जिला अदालत के फैसले के अनुपालन में ज्ञानवापी तलगृह (व्यास जी का तहख़ाना) में हरि-हर पूजा व पाँच पहर भोग-आरती प्रारंभ।      

नहीं किसी की जीत यह, नहीं किसी की हार।      

सदा मानिए कोर्ट  को, सभी  बिना  तकरार॥


ओम वर्मा        

100, रामनगर एक्सटेंशन

देवास 455001(म.प्र.)

मोबा. 09302379199