मेकअप के दौरान ये गलतियां आपकी त्वचा को कर देंगी डैमेज

युग जागरण न्यूज़ नेटवर्क 

हमारी स्किन हमारे शरीर को बाहरी सुरक्षा देती है, यानी, जो भी प्रदूषण, धूल-मिट्टी या किटाणु हमारे शरीर पर हमला करते हैं, सबसे पहले हमारी त्वचा के संपर्क में आते हैं। इसलिए हमारी त्वचा को सबसे अधिक नुकसान होता है। इन हानियों से अपनी त्वचा को सुरक्षित रखने के लिए जरूरी है कि हम स्किन केयर को अपने जीवन का हिस्सा बनाएं। लेकिन कई बार स्किन केयर रूटीन फॉलो करने के बाद भी हमारी त्वचा को काफी नुकसानों को झेलना पड़ता है। 

इसके पीछे की एक वजह, मेकअप हो सकता है। नहीं, हम यह नहीं कह रहे हैं कि मेकअप करने से स्किन खराब होती है, बल्कि हम यह कह रहे हैं कि मेकअप करते वक्त कई बार हम कुछ ऐसी गलतियां करते हैं, जो हमारी स्किन को नुकसान पहुंचा सकती हैं। इस बारे में स्किन एक्सपर्ट गुरवीन वारीच ने अपने भी अपने सोशल मीडिया हैंडल पर बात की है। आइए जानते हैं क्या हैं वे मेकअप सिन्स, जिन्हें दोहराना, बिगाड़ सकता है आपकी त्वचा की खूबसूरती।

ड्राई स्किन पर मेकअप लगाना

कई बार हम बिना अपनी त्वचा को मॉइस्चराइज किए, मेकअप लगाना शुरू कर देते हैं, जिस वजह से हमारी स्किन इरिटेट हो सकती है। दरअसल, बिना मॉइस्चराइजर लगाए, हमारी स्किन रूखी रहती है, इस कारण से वह आसानी से डैमेज हो सकती है। इसके साथ ही, मेकअप से पहले प्राइमर का इस्तेमाल करना न भूलें। इससे आपके पोर्स में मेकअप इकट्ठा नहीं होता और आपका बेस भी केकी नजर नहीं आता।

ड्राई ब्यूटी ब्लेंडर इस्तेमाल करना

मेकअप को ब्लेंड करने के लिए हम या तो ब्रश का या ब्यूटी ब्लेंडर का इस्तेमाल करते हैं। खासकर, फाउंडेशन या कंसीलर को ब्लेंड करने के लिए हम ब्यूटी ब्लेंडर का इस्तेमाल करते हैं, लेकिन इसे सूखा इस्तेमाल करना आपकी स्किन को नुकसान पहुंचा सकता है। ब्यूटी ब्लेंडर को सूखा इस्तेमाल करने से, यह अधिक प्रोडक्ट अब्जॉर्ब करता है, जिसे साफ करने में दिक्कत होती है और इस कारण से बैक्टिरीयल ग्रोथ भी बढ़ जाती है। इसलिए इसे इस्तेमाल करने से पहले गीला कर लें। इससे मेकअप बेस भी अच्छे से सेट हो जाएगा।

ब्राओ सोप का इस्तेमाल करना

आईब्रो आपके चेहरे की खूबसूरती को बढ़ाने में अहम भूमिका निभाते हैं, इसलिए मेकअप के दौरान हम इनका खास ख्याल रखते हैं। इसलिए इन्हें सेट करने के लिए कई लोग ब्राओ सोप का इस्तेमाल करते हैं, लेकिन इसकी वजह से उस जगह की स्किन डैमेज होने के साथ-साथ आपकी आईब्रो के बाल भी झड़ सकते हैं। इसलिए आईब्रो सोप का इस्तेमाल करना हानिकारक हो सकता है।

लिपस्टिक को ब्लश की तरह इस्तेमाल करना

कई बार हमें कोई अच्छा सा लिप शेड मिलता है, तो हम उसका ब्लश की तरह इस्तेमाल भी कर लेते हैं, जो काफी आसान होता है और देखने में भी सुंदर लगता है। लेकिन लिपस्टिक में कई ऐसे मेटल होते हैं, जो उस जगह डिसकलरेशन या एक्जेमा की वजह बन सकता है। इसलिए लिपस्टिक का इस्तेमाल ब्लश की तरह न करें। खासकर, डार्क और मैट कलर वाली लिप स्टिक्स का।

मेकअफ वाइप्स का इस्तेमाल करना

मेकअप लगाने से हमारा लुक काफी खूबसूर नजर आता है, लेकिन सोने से पहले इसे अच्छे से साफ करना काफी आवश्यक होता है, नहीं तो, यह स्किन के पोर्स को क्लॉग कर सकता है। लेकिन कई बार इसे साफ करने के लिए हम मेकअफ वाइप्स का इस्तेमाल करते हैं। मेकअप वाइप्स का इस्तेमाल करना आसान होता है, लेकिन यह मेकअप को साफ करने में उतना बेहतर काम नहीं करता, जितना कोई क्लेंजिंग बाम कर सकता है। इसके अलावा, यह स्किन को ड्राई भी बनाता है। इसलिए मेकअप वाइप्स का इस्तेमाल न करें।