गर्भवती महिलाओं की गोद भराई कराई

युग जागरण न्यूज़ नेटवर्क

सहारनपुर (बेहट)। सोमवार को बेहट तहसील के विकास खंड मुजफ्फराबाद क्षेत्र के गांव पथरवा व संबलहेड़ी में विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम आयोजित किया गया। गाँव पथरवा मे भाजपा के जिलाध्यक्ष महेंद्र सैनी ने मुख्यअतिथि के रूप मे पहुंचकर लोगो को सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओ के बारे में जागरूक किया गया। कार्यक्रम में पात्र लोगों को आयुषमान कार्ड, किसान सम्मान निधि प्रशस्ति पत्र भी दिए गये और आंगनबाड़ी केंद्र पर पंजीकृत गर्भवती महिलाओ की गोदभराई की रश्म कराई गई साथ ही 6 माह से 3 वर्ष के बच्चो को अन्नप्रशन भी कराया गया।

ब्लॉक मुजफराबाद क्षेत्र के गांव पथरवा मे भारत विकसित संकल्प यात्रा के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि के रूप मे बोलते हुए भाजपा के जिलाध्यक्ष महेंद्र सैनी ने लोगो को बताया कि सरकार द्वारा चलाई जा रही जन कल्याणकारी प्रधानमंत्री आयुष्मान भवरू योजना, प्रधानमंत्री किसान सम्माननिधि योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना, स्वच्छ भारत ग्रामीण योजना, उज्ज्वला योजना, जल जीवन मिशन आदि योजनाओं के बारे में लोगों को जागरुक करने का काम करे और योजनाओं का लाभ पात्रों को मिले इसका विशेष ध्यान रखें। उन्होंने कहा कि देश के विकसित कराने के लिए स्वास्थ्य, शिक्षा, और ज्ञान और अच्छे संस्कार होने बहुत आवश्यक है। अच्छे स्वास्थ के लिए पौष्टिक भोजन आवश्यक है इस क्षेत्र में अच्छे फल,सब्जियां और अनाज उगते है।

उन्होंने कहा कि हम भारत को तभी विकसित बना सकते है तब हम सभी स्वम उस का पालन करे और हमे अच्छी शिक्षा प्राप्त कर के ही देश को विकसित बना सकते है सरकार द्वारा स्वास्थ के लिय 5 लाख रु का स्वास्थ कवच दिया है जिससे अपना इलाज करा सकते है।

भाजपा के भाजपा के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य साहब सिंह पुंडीर ने भी सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं के बारे मे बताते हुए आगामी लोक सभा चुनाव में भाजपा को वोट देकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भारत को 2047 तक विकसित बनाने के संकल्प को पूरा कराने मे उनके हाथो को मज़बूत करे। डीसीडीएफ चेयरमैन सोनेन्द्र राणा ने कहा कि सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं का पात्र लोगो को लाभ मिल रहा है। 

कार्यक्रम को बीडीओ लोक चंद, जिला पंचायत सदस्य हंसराज गौतम,भाजपा के जिला कोषाध्यक्ष अनिल सिंघल,मंडल अध्यक्ष विजय सैनी,सुभाष सैनी मंडल महामंत्री विनय चौहान, ग्राम प्रधान डॉक्टर भूरा अहमद ,प्रधान प्रवीण कुमार, सचिव जोगेश कुमार,इरफ़ान ठेकेदार, आदि ने भी सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं के बारे मे लोगो को जागरूक किया।

इसके अलावा ग्राम संबलहेड़ी मे विकसित भारत संकल्प यात्रा मे ब्लॉक प्रमुख योगेश पुंडीर ने लोगो को सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं के  बारे मे बखान करते हुए आगामी 2024 के चुनाव मे भाजपा को जीताकर नरेन्द्र मोदी को फिर से प्रधानमंत्री बनाना है। कार्यक्रम को मुख्य रूप से पूर्व विधायक जगपाल सिंह भाजपा नेता शशि वालिया,पुनीत त्यागी,शीतल बिश्नोई,ठाठ सिंह आदि ने भी सम्भोधित किया मुख्य रूप से प्रधान सुरेंद्र कुमार, सचिव अजय कुमार, अनिल चौहान, बारू सिंह, जसपाल सिंह, राजेंद्र सिंह, सतीश कुमार आदि मौजूद रहे।