पूर्व सैनिक संयुक्त संगठन की मासिक बैठक का हुआ आयोजन

युग जागरण न्यूज़ नेटवर्क 

फतेहपुर। पूर्व सैनिक संयुक्त संगठन जनपद के आवास विकास स्थित कार्यालय मे जनपद अध्यक्ष कैप्टन हरी शंकर सिंह चौहान की अध्यक्षता में मासिक मीटिंग का आयोजन किया गया जिसमें सबसे पहले अध्यक्ष कैप्टन चौहान ने अपने उद्बोधन में संगठन के समस्त पदाधिकारी एवं सम्मानित सदस्यों को नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए संगठन द्वारा किए गए कार्यों का विश्लेषण किया । 

जिसमें से मुख्यतः गन लाइसेंस नवीनीकरण के मुद्दे पर 12 जनवरी 2024 को जनपद की सांसद निरंजन ज्योति को पूर्व सैनिकों की समस्या से अवगत कराते हुए ज्ञापन दिया गया उसके उपरांत 14 जनवरी 2024 को डीएम द्वारा वेटरन डे के शुभ औसर मे डीएम आवास मे बीरनारियो युद्ध मे अपंग हुये सैनिकों पदकविजेताओं एवं उनके आश्रितो को अंग वस्त्र सील्ड एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानीत किया साथ ही डीएम मैडम ने अपने उद्बोधन मे जनपद के समस्त पूर्व सैनिकों की समस्याओ को वरीयता से निस्तारण करवाने के लिये अश्वस्थ किया। 

उसके उपरान्त अध्यक्ष ने गणतंत्र दिवस के शुभ औसर में जिला सैनिक कल्याण कार्यालय में डीएम मैडम के द्वारा  युद्ध मेंशहीद हुये सैनिकों के स्मारक में शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित किया साथ ही संगठन की गरिमा मई उपस्थित की सराहना की तथा संगठन बिस्तार के मुद्दे पर बिस्तार से चर्चा हुयी जिसमे  अध्यक्ष ने बताया की गन पूर्व सैनिकों के गन लाइसेंस नवीनी करन का मुद्दे को रक्षामंत्री  राजनाथ सिंह तक ज्ञापन देकर पंहुचा दिया गया हैं पूर्व सैनिकों को न्याय दिलाने के लिये संगठन हमेशा शंघर्ष करता रहेगा संगठन बिस्तार में नई कडी जुडी हैं जो की अगले महीने आप सभी के सहयोग से चार ब्लाको मे टीम गठित होंगी। 

 संगठन मे तीन नये सदस्यों को फूल माला कैप बैच लगा कर सामिल किया गया नायब सूबेदार सुल्तानपुर सिंह तोमर हवलदार एस पी तिवारी नायब सूबेदार शिव सागर अंत मे संगठन के मीडिया प्रभारी नायब सूबेदार आर पी कुशवाहा एवं नायक शिव कुमार पाल का जन्मदिन माला और केक काट कर सभी ने बधाई दी। मीटिंग मे सचिव कैप्टन मेवालाल वर्मा सूबेदार अनिल कुमार शुक्ला कैप्टन डी एस शुक्ला कैप्टन विमलेश त्रिवेदी सूबेदार चतुर सिंह अरुण द्विवेदी जाकिर हुसेन नायक सूबेदार राम सिंह यादव  सूबेदार गोरेलाल न सूबेदार रामकिशोर बाजपेई हवलदार अमर सिंह हवलदार शत्रुघ्न सिंह हवलदार सुभाष सिंहसार्जेन्ट राजेंद्र सिंह आदि काफी सांख्य मे संगठन के सक्रिय सदस्यों की सहभागिता रही ।