युग जागरण न्यूज़ नेटवर्क
-पीएम स्वनिधि बाजार का भी किया जायेगा विस्तार
-नगरायुक्त ने किया वार्ड 29 बेरीबाग का निरीक्षण
सहारनपुर। नगर निगम वार्ड 29 बेरीबाग में गीता मंदिर के सामने तुलसी वन विकसित करेगा। गीता मंदिर पार्क का भी सौंदर्यीकरण किया जायेगा। नगरायुक्त ग़ज़ल भारद्वाज ने आज वार्ड 29 के निरीक्षण के दौरान इस सम्बंध में अधिकारियों को निर्देश दिए।
प्रत्येक सप्ताह दो वार्डाे के निरीक्षण के निर्धारित क्रम में नगरायुक्त ग़ज़ल भारद्वाज शनिवार की सुबह नगर निगम अधिकारियों की टीम के साथ वार्ड 29 बेरी बाग में निरीक्षण के लिए पहुंची। क्षेत्रीय पार्षद दीपक रहेजा व क्षेत्र के सुरेन्द्र क्वात्रा, साहिल गाबा, स.तजेंद्र सिंह तथा संजय बटला आदि ने बुके देकर नगरायुक्त का स्वागत किया। नगरायुक्त ने नगर निगम द्वारा विकसित किये जा रहे।
प्रधानमंत्री स्वनिधि बाजार का निरीक्षण करते हुए उसके विस्तार का सुझाव दिया और दीवार पर स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत पेंटिंग कराने के निर्देश दिए। उन्होंने गीता मंदिर के सामने निगम द्वारा बनाये गए सेल्फी प्वाइंट/पार्क का निरीक्षण करते हुए उसका भी विस्तार करने तथा वहां ओपन जिम लगाने और पार्क में सोलर लाइट लगाने के निर्देश दिए। उन्होंने कम्पनी गार्डन की दीवार के साथ ही तुलसी वन विकसित करने को भी कहा। नगरायुक्त ने सेल्फी प्वाइंट की साफ सफाई पर संतोष व्यक्त किया और उसके रखरखाव के लिए पार्षद व क्षेत्रीय लोगों की सराहना की।
पार्षद व क्षेत्रीय लोगों की मांग पर नगरायुक्त ने मंदिर के सामने स्थित मुख्य पार्क को पार्क का स्वरुप देने के लिए पार्क में घास लगाने, तथा चारों ओर वॉकिंग ट्रैक बनाने व चारदीवारी पर सुंदर पेंटिंग कराने के निर्देश दिए। क्षेत्रीय लोगों ने डॉ0 धवन तिराहे से जेल चुंगी तक सड़क का चौड़ीकरण कराने तथा अतिक्रमण हटवाने के अलावा गीता मंदिर के मुख्य पार्क के बराबर वाली गली का निर्माण कराने की भी मांग की।
जिस पर नगरायुक्त ने क्षेत्र से अतिक्रमण हटाने और सड़क किनारे टाइलिंग कराने के अलावा निर्माण विभाग को गली का निर्माण कराने के निर्देश दिए। इस दौरान सहायक नगरायुक्त अशोक प्रिय गौतम, अधिशासी अभियंता जलकल वी बी सिंह, सहायक अभियंता रतन पाण्डेय सहित अनेक अधिकारियों के अलावा क्षेत्र के प्रवीण गाबा, गौरव, रोमी आहूजा, विष्णु कुमार व दारा आदि मौजूद रहे।