युग जागरण न्यूज़ नेटवर्क
मथुरा। एसपी शैलेश पांडे के निर्देशन में थाना छाता पुलिस ने डेटिंग एप के माध्यम से ठगी करने वाले 3 शातिर अपराधियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इनके कब्जे से तीन मोबाइल फोन बरामद किए हैं। थाने में तैनात उपनिरीक्षक सुधीर सिंह दुष्यंत सिंह हेड कांस्टेबल अरविंद कुमार कांस्टेबल धर्मेंद्र कुमार निशभ कुमार सूचना पर दिनेश पुत्र हरिराम उर्फ लल्लू उर्फ डल्लू शेरसिंह पुत्र हरिराम उर्फ लल्लू उर्फ डल्लू निवासीगण नरी थाना छाता जनपद व रवि पुत्र नथोल निवासी कमई थाना बरसाना जनपद मथुरा को शुगर मिल छाता के पास से गिरफ्तार किया है। पकड़े गए लोग ब्लूड लाइव एंड डेटिंग एप पर लोगों को झांसा देकर अपने पास मिलने के लिये बुलाकर ब्लेकमेल करते हुये पैसों की मांग की जाती है।