सर्प रक्षक ने पकड़ा अजगर

युग जागरण न्यूज़ नेटवर्क

नवाबगंज /गोंडा । क्षेत्र के लौव्वाबीरपुर गांव में एक अजगर रिहायशी इलाके में आ गया जिससे ग्रामीण दहशत में आ गये। सूचना पर पंहुचे सर्प रक्षक ने अजगर का रेस्क्यू कर उसे सुरक्षित क्षेत्र में छोड़ दिया। लौव्वाबीरपुर गांव के रामसिंह पुरवा मजरे में शनिवार शाम एक अजगर खुले में घूमता दिखा। अजगर छुपाने के लिए नाली के रास्ते एक घर में घुसने का प्रयास कर रहा था। इस अजगर को देखकर गांव के लोग दहशत में आ गये। 

गांव के ही विनोद तिवारी ने घटना की सूचना क्षेत्र के रामापुर भगाही निवासी सर्प रक्षक महेश मौर्या को दी। मौके पर पंहुचे सर्प रक्षक ने अजगर का रेस्क्यू किया ।सर्प रक्षक ने गांव वालों को जहरीले और बिना जहर वाले सांपों के बारे में बताया साथ ही सर्प दंश के बाद बचने के उपाय भी बताये। सर्प रक्षक ने बताया कि अजगर को टिकरी वन संरक्षित क्षेत्र में छोड़ दिया गया है।